देश के SUV सेगमेंट में टाटा पंच का एकतरफा दबदबा है। इसकी पॉपुलैरिटी के सामने देश की दूसरे सभी मॉडल की सेल्स डाउन है। यही वजह है कि इसकी डिमांड और सप्लाई के बीच बड़ा अंतर आ गया है। मार्च में आप इस SUV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब आपको 6 सप्ताह यानी 42 दिन के वेटिंग पीरियड का इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वेटिंग कार के वैरिएंट, ट्रांसमिशन, कलर के साथ आपके शहर और डीलर पर भी डिपेंड करती है। ऐसे में इसे लेने से पहले अपने डीलर से इसका वेटिंग पीरिडर जरूर जान लें। कंपनी ने पंच में 3 नए वैरिएंट जोड़े हैं। वहीं, इसकी लाइनअप से 10 वैरिएंट हटाए भी हैं।
पंच के 10 वैरिएंट बंद किए
टाटा ने पंच के उन वैरिएंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है जिनकी डिमांड काफी कम थी। खास बात ये है कि जिन 10 वैरिएंट को बंद किया है उसमें 8 कैमो वैरिएंट शामिल हैं। पंच कैमो वैरिएंट अब उपलब्ध नहीं हैं। इसमें कैमो एडवेंचर MT, कैमो एडवेंचर रिदम MT, कैमो एडवेंचर AMT, कैमो एक्म्प्लिश्ड MT, कैमो एडवेंचर रिदम AMT, कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल MT, कैमो एक्म्प्लिश्ड AMT और कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल AMT शामिल हैं। पंच क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव फ्लैगशिप MT डुअल-टोन वैरिएंट भी बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।
हुंडई की इस कार पर खरीदने का बना रहे प्लान, तो जान लो कितने दिन बाद मिलेगी
टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।
बुकिंग के कितने दिन बात मिलेगी टाटा की सभी इलेक्ट्रिक कार, देखें वेटिंग पीरियड
सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है। नेक्सन और अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी वाली कार है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।