रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह
सीवान. सीवान के सुदीप सोनी. नये मिस्टर बिहार. सिर्फ एक बार नहीं बल्कि लगातार दूसरी बार. इसी के साथ सुदीप के नाम एक रिकॉर्ड भी कायम हो गया. पिता छोटे से किसान हैं लेकिन बेटे का बड़ा सपना साकार करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
सीवान के जिम ट्रेनर सुदीप सोनी ने लगातार दूसरी बार मिस्टर बिहार का खिताब जीत लिया. इसी के साथ उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में इतिहास रच दिया. ये पहले ऐसे बॉडी बिल्डर हैं, जिन्होंने लगातार दो बार मिस्टर बिहार का खिताब अपने नाम किया है. सुदीप ने पिछले साल 2023 में भी खिताब जीता था.
200 लोगों को पीछे छोड़ा
पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में बिहार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बिहार के 200 से अधिक बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था. उन सभी को पछाड़कर सुदीप ने खिताब जीता. इससे पहले भी वो जोनल और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में अपना लोहा मनवा चुके हैं.
मिस्टर इंडिया बनने का है सपना
अपनी सफलता से सुदीप आत्म विश्वास से भरे हुए हैं. वो बताते हैं कि बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए उन्होंने लगातार चार साल तक जमकर मेहनत की. इसका फल मिला और इस उपलब्धि को हासिल किया. इससे पहले पिछले साल भी वो मिस्टर बिहार का खिताब जीत चुके हैं. इसके अलावा वे ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. इस बार भी गोल्ड मेडल जीता है. सुदाप ने बताया आगे का सफर अब बहुत बड़ा और कठिन होने वाला है. अब तैयारी मिस्टर इंडिया के लिए शुरू हो गई है. बहुत जल्द मिस्टर इंडिया बनने का भी सपना साकार होगा.
मध्यवर्गीय परिवार से हैं सुदीप
मिस्टर बिहार-2023 और 2024 का खिताब जीतने वाले सुदीप कुमार सोनी मध्यवर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता किसान और माता गृहिणी हैं. पिता की आमदनी से ही घर चलता है. देहाती इलाके के साधारण परिवार से आने वाले युवक का मिस्टर बिहार बन जाना बड़ी उपलब्धि है. सुदीप को लगातार मिल रही सफलता से उनके माता-पिता भी प्रसन्न हैं. साथ ही आगामी प्रतियोगिता के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar Board News, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 16:03 IST