दुनिया के 250 बेस्ट हॉस्पिटल की लिस्ट जारी ! भारत के इन 3 अस्पतालों को मिली जगह, टॉप 5 में US का दबदबा

हाइलाइट्स

बेस्ट 250 अस्पतालों की इस सूची में भारत के सिर्फ 3 अस्पताल शामिल हैं.
इस लिस्ट में यूएस के सर्वाधिक 43 और जर्मनी के 23 हॉस्पिटल का नाम है.

Best Hospital List 2024: कोविड महामारी के बाद विश्व के सभी देशों ने अपने हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत करने की हर संभव कोशिश की है. भारत में भी अस्पतालों पर विशेष फोकस किया गया है. कोविड के दौरान अमेरिका के हेल्थ केयर सिस्टम की हर जगह काफी आलोचना की गई थी, लेकिन एक नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस ग्लोबल रिपोर्ट में दुनियाभर के 250 बेस्ट अस्पतालों की सूची जारी की गई है, जिसमें अमेरिका के सबसे ज्यादा 43 अस्पताल शामिल किए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें टॉप 5 अस्पतालों में से 4 यूएसए के हैं. जर्मनी के 23 और साउथ कोरिया के 17 अस्पताल इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. बेस्ट 250 हॉस्पिटल की लिस्ट में भारत के सिर्फ 3 अस्पतालों का नाम शुमार किया गया है. इनमें 2 सरकारी और एक प्राइवेट अस्पताल है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक बेस्ट हॉस्पिटल्स की यह लिस्ट न्यूजवीक और डाटा एनालिस्ट साइट स्टेटिस्टा ने मिलकर बनाई है. दुनिया के 30 देशों के 2400 अस्पतालों का डाटा और 85,000 मेडिकल एक्सपर्ट के ऑनलाइन सर्वे के आधार पर 250 बेस्ट हॉस्पिटल की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहला स्थान अमेरिकी शहर मिनेसोटा में स्थित मायो क्लीनिक को मिला है. इसे दुनिया का बेस्ट हॉस्पिटल बताया गया है. दूसरे नंबर पर अमेरिका का क्लीवलैंड क्लीनिक, तीसरे नंबर पर कनाडा टोरंटो जनरल यूनिवर्सिटी हेल्थ नेटवर्क, चौथे नंबर पर अमेरिका का जॉन्स हॉपकिन्स हॉस्पिटल और पांचवें नंबर पर यूएस का मैसाच्युसेट्स जनरल हॉस्पिटल है. खास बात यह है कि टॉप 10 हॉस्पिटल में जर्मनी, स्वीडन, इजरायल और फ्रांस के हॉस्पिटल ने जगह बनाई है.

भारतीय अस्पतालों की बात करें, तो इस लिस्ट में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) को 113वां स्थान मिला है. गुरुग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटल मेदांता द मेडसिटी को 166वां स्थान मिला है. जबकि चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) 246वें नंबर पर रहा है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस (CBHI) के 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 23,581 सरकारी अस्पताल और 22 सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पताल थे. पिछले कुछ सालों में इनकी तादाद में इजाफा हुआ है. 23 हजार से ज्यादा सरकारी और हजारों प्राइवेट हॉस्पिटल होने के बावजूद भारत के महज 3 अस्पताल हालिया ग्लोबल रिपोर्ट में जगह बना पाए हैं.

यह भी पढ़ें- बिना पानी के इस तरह नहाएं, चुटकियों में दूर होगा तनाव और डिप्रेशन, दुनियाभर में फेमस हो रहा यह अनोखा तरीका

यह भी पढ़ें- शादी के बाद सच में मोटे हो जाते हैं पुरुष? महिलाओं पर इसका कितना असर, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

Tags: Delhi AIIMS, Health, Hospitals, Lifestyle, Trending news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *