दुनिया के फेमस YouTuber ने किया कमाल, X पर एक वीडियो से कमाए 2.5 लाख डॉलर

नई दिल्ली. जिम्मी डॉनल्डसन (Jimmy Donaldson) दुनिया के मशहूर यूट्यूबर हैं. ऑनलाइन दुनिया में जिम्मी डॉनल्डसन की पहचान मिस्टरबीस्ट (MrBeast) के रूप में है. अब मिस्टरबीस्ट ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट करके 2.5 लाख डॉलर से अधिक कमाए, हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक ‘छलावा’ था.

मिस्टरबीस्ट ने पहले एलन मस्क के आग्रह को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वह एक्स पर अपने वीडियो अपलोड नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने से उन वीडियो को बनाने में जो खर्च आता है उसका एक हिस्सा भी नहीं मिलेगा. बाद में उन्होंने एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसे 15.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया. मिस्टरबीस्ट ने कहा, “मेरे पहले एक्स वीडियो ने 2,50,000 से अधिक की कमाई की है!एडवरटाइजर्स ने ध्यान आकर्षित होते देखा और मेरे वीडियो पर ऐड खरीदे (मुझे ऐसा लगता है) और हर व्यू पर मेरी कमाई संभवत: आप जितना कमाएंगे उससे अधिक है.”



23.3 करोड़ पहुंच चुकी है सब्सक्राइबर्स की संख्या
यूट्यूबर ने कहा कि उसने कमाए गए पैसे देने के लिए 10 रैंडम लोगों को चुनने की योजना बनाई है. फोर्ब्स ने अनुमान लगाया कि 2022 में मिस्टरबीस्ट ने अपने यूट्यूब चैनल से एक साल में 5.4 करोड़ डॉलर कमाए. तब से उनके मुख्य चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं, जिससे कुल सब्सक्राइबर 23.3 करोड़ हो गए हैं.

यूट्यूबर ने ठुकराया था मस्क का आग्रह
इस महीने की शुरुआत में, जब प्रसिद्ध एक्स हैंडल डोगेडिजाइनर (DogeDesigner) ने मिस्टरबीस्ट से अपना लेटेस्ट वीडियो एक्स पर भी अपलोड करने के लिए कहा, और मस्क ने ‘हां’ कहा, तो यूट्यूबर ने जवाब दिया कि यह संभव नहीं है. मिस्टरबीस्ट ने मस्क को जवाब दिया, “मेरे वीडियो को बनाने में लाखों की लागत आई है और भले ही उन्हें एक्स पर 1 अरब बार देखा जाए, लेकिन इससे इसका एक अंश भी नहीं मिलेगा.” मिस्टरबीस्ट ने कहा, “एक बार मोनेटाइजेशन वास्तव में शुरू हो जाए तो मैं इसे आजमाने के लिए तैयार हूं.”

Tags: Youtube, Youtuber

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *