Site icon News Sagment

दिव्या अग्रवाल ने की गुपचुप शादी! लाल जोड़े में 16 श्रृंगार कर मां को किया फोन, नहीं रोक पाईं आंसू

दिव्या अग्रवाल ने की गुपचुप शादी! लाल जोड़े में 16 श्रृंगार कर मां को किया फोन, नहीं रोक पाईं आंसू

नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल जल्दी शादी करने वाली हैं, ये खबर तो फैंस को मालूम है, लेकिन क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है? अब ये सवाल लोग फैंस पूछ रहे हैं. वह इसलिए क्योंकि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुल्हन बन 16 सिंगर कर सजी नजर आ रही हैं. लोग उन्होंने देख अब ये अंदाजा हो रहा है कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है. माजरा क्या है, चलिए आपको बताते हैं.

दिव्या अग्रवाल ने गुपचुप शादी कर ली है, लोगों के दिमाग में यह शक तब आया, जब दिव्या अग्रवाल ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसमें वह लाल जोड़े में दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं और अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं.

दिव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के साथ फैंस को अपडेट करती रहती हैं. भारी जेवरात और सुर्ख लाल जोड़े में सजी एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए. उन्होंने दुल्हन बन मां को भी वीडियो कॉल किया. बेटी को सजा-धजा देख उनकी मां भी शॉक्ड रह गई और रोने लगी.

नाक ने नथ, सिर पर माथा पट्टी और हाथों में चूड़ियां पहन दिव्या काफी खूबसूरत लग रही थी. आप भी ये सोच रहे हैं तो आपके बता दें कि एक्ट्रेस दुल्हन अपनी एक वेब शो के लिए बनी हैं. जिसके कुछ पल उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.

आपको बता दें कि जल्द एक्ट्रेस अपने मंगेटर अपूर्व पडगांवकर से शादी करने वाली हैं. शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया था जिसमें उनके दोस्त उनके संगीत कार्यक्रम में होने वाले डांस की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

Tags: Bigg Boss OTT, Divya Agarwal

Exit mobile version