हाइलाइट्स
आरएमएल अस्पताल में कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते पेशेंट रजिस्ट्रेशन में भी दिक्कत हो सकती है.
RML के करीब 400 आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है.
RML Outsource employee protest: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अगर इलाज के लिए जा रहे हैं तो आज संभलकर जाएं. अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लैब संबंधी सभी सेवाओं में मरीजों को लंबी लाइन में लगना पड़ सकता है और इंतजार करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ के धरने पर बैठने से रोगियों को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. शुक्रवार को भी कर्मचारियों के कुछ देर हड़ताल करने के चलते मरीजों को ओपीडी के लिए पर्चे बनवाने और तारीख डलवाने तक में दिक्कतें आई थीं.
बता दें कि आरएमएल में शुक्रवार से ही आउटसोर्स पैरामेडिकल स्टाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि आरएमएल में करीब 400 आउटसोर्स कर्मचारी हैं, जो एक ही कंपनी से हैं. इन्हें पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. कई महीनों के इंतजार और शांतिप्रिय मांग के बावजूद भी जब कोई हल नहीं निकला तो उन्हें मजबूरी में धरने पर बैठना पड़ रहा है.
आउटसोर्स कर्मचारी दीपक बताते हैं कि आउटसोर्स कंपनी ने 400 कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी है, इसका संज्ञान अस्पताल प्रबंधन भी नहीं ले रहा है. जबकि जानकारी मिली है कि कंपनी को अस्पताल की ओर से पैसा दे दिया गया है. इस बारे में आरएमएल की तरफ से भी कोई स्पष्ट बात कर्मचारियों को नहीं बताई जा रही है.
वहीं एक अन्य कर्मचारी प्रेम कहते हैं, ‘जब भी कर्मचारी अपनी बेसिक जरूरतों के लिए विरोध प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि मरीजों को परेशानी होगी, काम बाधित मत करो लेकिन पिछले 3 महीनों से हम आउटसोर्स कर्मचारियों के घरों में खाना कहां से बन रहा है, या नहीं बन रहा है, बच्चे भूखे रह रहे हैं या कैसे पल रहे हैं यह कोई नहीं सोचता. हमारे भी घर हैं, परिवार है, खर्च हैं, आखिर नौकरी किसलिए कर रहे हैं.’ आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उनकी सैलरी दे दी जाए, नहीं तो वे लंबी हड़ताल पर जाएंगे.
क्या बोले-आरएमएल के डायरेक्टर
आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रदर्शन पर आरएमएल अस्पताल के डायरेक्टर और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने न्यूज18 हिंदी से कहा कि ये सभी कर्मचारी आउटसोर्स हैं. अस्पताल प्रबंधन इनकी कंपनी को हर महीने फंड रिलीज करता है लेकिन तभी करता है जब कि कंपनी का मालिक दिए गए फंड को डिस्ट्रीब्यूट करने की पिछली रसीद अस्पताल में जमा करा देता है. उसने कर्मचारियों को पैसा क्यों नहीं दिया है, यह तो वही बता सकता है, हालांकि अस्पताल की ओर से उसे कई बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है और अगले महीने का फंड रिलीज करने के लिए भी कहा गया है लेकिन अस्पताल प्रबंधन उससे पिछले सैलरी डिस्ट्रीब्यूशन की रसीदें प्राप्त होने के बाद ही इसे रिलीज करेगा. इन सब चीजों की जानकारी मंत्रालय के पास भी भेजी जाती है. डॉ. अजय कहते हैं कि ये बात कर्मचारियों को भी बताई गई है.
.
Tags: Delhi news, RML Hospital, Strike
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 08:26 IST