दिन-रात धकाधक चलाएं AC, फूटी कौड़ी भी नहीं आएगा बिल, बस जान लें यह सीक्रेट फॉर्मूला

AC Tips: गर्मियों का कहर जारी है. भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से भी पार पहुंच चूका है. इस भीषण गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग दिनभर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके कारण बिजली का खर्च भी काफी बढ़ जाता है.

यदि आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हो चुके हैं, तो सोलर पैनल एक शानदार और लॉन्ग टर्म विकल्प हो सकता है. इसके जरिए आप अपने घर की बिजली संबंधी जरूरतें खुद पूरी कर सकते हैं और भारी-भरकम बिल से छुटकारा पा सकते हैं. अब सवाल यह है कि कितने सोलर पैनल लगवाने पर घर का पूरा बिजली लोड, खासकर एसी जैसे उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं? आइए इसको विस्तार से समझते हैं.

AC चलाने के लिए कितनी बिजली चाहिए?   

ज्यादातर घरों में 1.5 टन क्षमता वाला एसी इस्तेमाल किया जाता है. मार्किट में अब इनवर्टर AC मौजूद हैं जो पारंपरिक मॉडलों की तुलना में कम बिजली खर्च करते हैं और इन्हें सोलर पैनल की मदद से भी चलाया जा सकता है. अनुमान के अनुसार, एक 1.5 टन इनवर्टर एसी हर घंटे लगभग 1.4 किलोवॉट (kW) बिजली की खपत करता है. यदि इसे लगातार 24 घंटे चलाया जाए, तो यह कुल मिलाकर करीब 35 यूनिट (kWh) बिजली उपयोग करेगा. ऐसे में, सोलर पैनल की क्षमता इतनी होनी चाहिए कि वह रोजाना कम से कम 35 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सके.

यह भी पढ़ें: कमरे की उमस को चूस-चूसकर बाहर फेंक देगा ये चमत्कारी डिवाइस, AC-कूलर भी इसके सामने फीके

कितने सोलर पैनल में हो जाएगा काम?

अगर आपके इलाके में भरपूर धूप मिलती है, तो 1kW का सोलर पैनल रोजाना लगभग 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है. ऐसे में यदि आप रोजाना 35 यूनिट बिजली की आवश्यकता पूरी करना चाहते हैं, तो करीब 7kW क्षमता का सोलर सेटअप लगाना होगा. इसके लिए आपको 1kW के 7 से 8 पैनल्स की जरूरत पड़ेगी, जिन्हें छत पर इंस्टॉल किया जा सकता है. तेज धूप होने पर यह सिस्टम रोजाना 40 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकता है, जिससे एयर कंडीशनर समेत घर की बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आसानी से चल जाएंगे. इस पुरे सोलर सिस्टम को लगाने में करीबन 7 से 8 लाख रुपये आ सकते हैं.

रात में कैसे चलेगा AC? 

अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की जब सूरज ढल जाएगा और धूप नहीं रहेगी, तो फिर AC कैसे चलेगा? इसका असरदार समाधान है हाइब्रिड सोलर सिस्टम. यह सिस्टम दिन के समय अतिरिक्त सौर ऊर्जा को बिजली ग्रिड में भेजता है और रात के वक्त उसी ग्रिड से ऊर्जा लेकर आपके घर को बिजली देता है. इस तरह से दिन में तैयार की गई सौर ऊर्जा को रात में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे बिजली का खर्च काफी हद तक कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Cooler Tips: झुलसाती गर्मी में कमरा बन जाएगा कश्मीर, कूलर में डाल दें बस किचन की ये 2 चीज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *