Last Updated:
देसी नुस्खे हमारे पूर्वजों के अनुभव और प्राचीन ज्ञान पर आधारित होते हैं. इन्हें सही तरीके से अपनाने पर दांत दर्द जैसी आम समस्याओं में राहत मिलती है.
हाइलाइट्स
- देसी नुस्खे हमारे पूर्वजों के अनुभव और प्राचीन ज्ञान पर आधारित होते हैं.
- इन्हें सही तरीके से अपनाने पर दांत दर्द जैसी आम समस्याओं से राहत मिल सकती है.
- इसलिए जरूरी है कि हम अपने दांतों की देखभाल को गंभीरता से लें.
जौनपुर: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और लापरवाही भरी दिनचर्या में दांत दर्द की समस्या बेहद आम हो गई है. कभी ठंडा- गर्म खाने से या खानपान की गलतियों की वजह से दांतों में दर्द शुरू हो जाता है. जब दर्द असहनीय हो जाए तो लोग महंगी दवाइयों और क्लिनिक की ओर भागते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान और असरदार देसी उपाय अपनाकर इस दर्द से फौरन राहत पा सकते हैं.
दूसरा कारगर उपाय है लौंग का इस्तेमाल
डॉ. मोईन बताते हैं कि लौंग में यूजेनॉल नामक तत्व होता है, जो प्राकृतिक दर्द निवारक और एंटीसेप्टिक होता है. एक साबुत लौंग को दर्द वाले हिस्से पर रखकर धीरे-धीरे चबाने से या लौंग के तेल को रुई में लगाकर उस हिस्से पर रखने से दर्द में तुरंत राहत मिलती है.
हल्दी को सरसों के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे दर्द वाले दांत पर लगाएं. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो न सिर्फ दर्द में राहत देते हैं बल्कि सूजन भी कम करते हैं.
दांतो के लिए नीम पत्तियां भी हैं लाभदायक
नीम की पत्तियां भी दांतों के लिए बहुत लाभदायक हैं. इन्हें पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करने पर मुंह के बैक्टीरिया खत्म होते हैं और मुंह की सफाई भी हो जाती है. नीम प्राकृतिक रूप से एंटीबायोटिक और डिटॉक्सिफायर की तरह काम करता है.
देसी नुस्खों की खास बात ये है कि ये न केवल सस्ते होते हैं बल्कि शरीर पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं डालते. हमारे घरों में मौजूद आम चीजों से भी हम कई बार बड़ी समस्याओं का हल पा सकते हैं, बस थोड़ी समझदारी और जागरूकता की जरूरत है.
.