दस्त और मासिक धर्म में इस पत्ती का करें उपयोग, आयुर्वेदाचार्य बता रहे हैं सेवन की विधि

सत्यम कुमार/भागलपुर : यूं तो भारत दुनिया को औषधि प्रणाली शुरू से ही बताते आया है. भारत से औषधीय गुण सीखने के लिए पूरे विश्व के लोग आया करते थे और यहां पर औषधीय प्रणाली से उपचार हुआ करता था. अभी भी आपके आसपास के क्षेत्र में कई ऐसे पौधे हैं जिससे आप अपना उपचार स्वयं कर सकते हैं. लेकिन इसकी जानकारी नहीं है. तो हम लोग उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं.

आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे पेट से जुड़े कई समस्याओं का निदान हो सकता है. खासकर महिलाओं को इससे काफी फायदा होगा. यह है शीशम का पत्ता. इसके इस्तेमाल से काफी फायदा होता है. इसपर विशेष जानकारी आयुर्वेदाचार्य गणेश शर्मा ने दी.

पेट दर्द से लेकर मासिक धर्म तक में है फायदेमंद
आयुर्वेदाचार्य गणेश शर्मा ने बताया कि शीशम और नीम के पत्ते काफी लाभदायक है. इन दोनों पत्तों से महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म का भी उपचार होता है. शीशम का पत्ता शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. इसकी मुख्य वजह है कि वह काफी ठंडा होता है. आयुर्वेदाचार्य गणेश शर्मा ने आगे बताया कि अगर आपको दस्त हो रहा है. महिलाओं को मासिक धर्म आया है और बहुत दिनों तक हो रहा है. इसके साथ ही उन्हें जलन हो रही है, तो इसके 10 पत्ती व नीम के 10 पत्ती को मिलाकर पीसकर और पानी में मिलाकर पिला दें, इससे काफी राहत मिलेगा.

यह भी पढ़ें : कौन है बच्ची की असली मां? दो महिलाओं की लड़ाई में पूरा थाना बना घनचक्कर, अब CWC करेगी फैसला, बिहार का अनोखा मामला

Tags: Bihar News, Health, Life, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *