नई दिल्ली: आम लोग किसी भी बिमारी से निपटने में परेशान रहते हैं. कोरोना महामारी के बाद देश में दवाओं के दाम और मेडिकल का खर्च दोगुने दाम से भी ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन अब इस मोर्चे पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिस कराण शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, जोड़ों के दर्दनीवारक तेल, इन्फेक्शन की दवाएं सस्ती होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 39 फॉर्मुलेशन के दाम तय किए हैं. इसके साथ ही 4 स्पेशल फीचर उत्पादों को भी मंजूरी मिली है. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइज़िंग ऑथारिटी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
.
Tags: Medicine, Medicines, Modi government
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 10:44 IST