भारत में हुंडई इंडिया मारुति सुजुकी के बाद सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। जबकि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV है। हाल में ही हुंडई क्रेटा ने भारत में 10 लाख यूनिट से अधिक SUV की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। हुंडई के कुल बिक्री में अकेले क्रेटा का मार्केट शेयर 26 पर्सेंट से अधिक है। हुंडई क्रेटा की इस पापुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने जनवरी महीने में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था जिसको ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि पिछले 2 महीने में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 75000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।
25000 रुपये से शुरू है बुकिंग
एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कहा कि ग्राहकों के बीच फेसलिफ्ट क्रेटा के अपर वेरिएंट की डिमांड एंट्री लेवल वेरिएंट से अधिक है। जबकि अधिकतर ग्राहक हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन ऑप्शन को चुनते हैं जबकि 43 पर्सेंट लोग इसके डीजल इंजन को खरीदते हैं। बता दें कि क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 2 जनवरी को 25,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हुई थी। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होगा टॉप मॉडल में 19.99 लाख रुपये तक जाती है।
पहले से काफी बदल गया है कार का इंटीरियर
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है। ग्राहकों को कार के केबिन में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6–एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8–वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D–कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होता है।
पावरफुल इंजन से लैस है क्रेटा
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लाइनअप में एक नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।