मार्च 2024 में टाटा मोटर्स की लगभग सभी कारों पर छूट और बेनिफिट मिल रहे हैं। अगर आप टियागो, टिगोर या अल्ट्रोज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको इन तीनों कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, तो देर किस बात की आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
सामने आई देश के टॉप-10 शहरों में टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की ऑन-रोड कीमतें
टियागो पर मार्च 2024 में छूट
टाटा टियागो कार के 2023 मॉडलों पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। मैनुअल वैरिएंट के लिए 45,000 और AMT के लिए 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। टियागो सीएनजी 2023 मॉडल पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है।
MY2024 टियागो NRG (MT और AMT) पर 30,000 उपभोक्ता छूट मिल रही है। इसके अलावा 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। XT (O) और XM ट्रिम लेवल पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपये की उपभोक्ता छूट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है।2024 टियागो ट्रिम्स पर समान 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। 2024 टियागो सीएनजी पर 15,000 उपभोक्ता और 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
टाटा टिगोर पर कितनी छूट?
टाटा टिगोर पर 50,000 की उपभोक्ता छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। 2024 टिगोर के लिए उपभोक्ता छूट 20,000 और एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है।
मार्च 2024 में अल्ट्रोज पर कितनी छूट?
MY2023 अल्ट्रोज पर 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हालांकि, अल्ट्रोज पेट्रोल DCA और CNG वैरिएंट पर 15,000 रुपये का उपभोक्ता बेनिफिट मिल रहा है। पेट्रोल MT के लिए 35,000 और डीजल के लिए 30,000 की छूट मिल रही है। MY2024 अल्ट्रोज (Altroz) 10,000 एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, लेकिन केवल अल्ट्रोज़ डीजल और पेट्रोल एमटी पर 15,000 का उपभोक्ता छूट मिल रही है।
मची लूट! लॉन्च होने के 24 घंटे में इस इलेक्ट्रिक कार को 200 लोगों ने किया बुक