नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने आखिरी यानी पांचवे टेस्ट मैच अपना 100वें टेस्ट के रूप में खेला. जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने भी पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरी पारी में कुल 5 विकेट झटके. अश्विन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें अश्विन का डेब्यू टेस्ट और 100वें टेस्ट के परफॉर्मेंस को दिखाया गया है. अश्विन ने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में 9 विकेट लिए थे. हाल में अपने 100वें टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट ही पूरे किए. जब अश्विन की इस ट्वीट पर नजर पड़ी तो उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा,” इतने सालों तक खेलने के बाद मेरे गेम में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसा सिर्फ मेरी मां कह सकती है.”
Ranji Final: मुंबई 42वीं बार बना चैंपियन, फाइनल में विदर्भ को हराया, इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
तोड़ा था कुंबले का रिकॉर्ड
आर अश्विन ने कुल 36 बार 5 विकेट लिए. वहीं, अनिल कुंबले ने भी 132 मैच में 35 बार 5 विकेट लिए थे. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच से पहले 35-35 बार 5 विकेट लेकर बराबरी पर थे. लेकिन अब अश्विन अनिल कुंबले से आगे निकल चुके हैं. अश्विन से उपर सिर्फ 3 ही गेंदबाज हैं जो उनसे ज्यादा बार 5 विकेट ले चुके हैं.
शेन वॉर्न का भी रिकॉर्ड चकनाचूर
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ डाला था. 100वें टेस्ट में शेन वार्न ने 8 विकेट झटके थे जबकि अश्विन ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. इस तरह वह शेन वॉर्न से आगे निकल गए थे. पहली पारी में उन्होंने 51 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि दूसरी में 77 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
.
Tags: India Vs England, R ashwin
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 16:51 IST