तीन असफलता से नहीं हारे अतुल, चौथी बार में सपना किया साकार, UPSC क्लियर कर बने असिस्टेंट कमांडेंट

बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के ललपनिया के रहने वाले अतुल राज ने यूपीएससी की सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट की परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 72वां रैंक हासिल कर बोकारो को गौरवानित किया है. इसके साथ ही अतुल ने अपने सफलता के राज भी बताएं है. इससे पहले सीडीएस और एनडीए की परीक्षा में वो असफल हो चुके थे. फिर भी हार नहीं मानी और अब देश की प्रतिष्ठि परीक्षाओं में एक में सफलता हासिल की है.

सफल होते-होते दो बार हुए असफल
अतुल ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि उन्हें बचपन से ही डिफेंस के क्षेत्र में गहरी रुची थी. उनका सपना सेना में अधिकारी बनने का था. इसलिए उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान रखते हुए एनडीए और सीडीएस की परीक्षाओं में भी भाग लिया. लेकिन आखिरी चरण में उन्हें सफलता नहीं मिली. वहीं सहायक कमांडेंट की परीक्षा के पहले प्रयास में भी वह इंटरव्यू तक पहुंचे. मगर असफलताओं से निराश ना होकर उन्होंने अपनी मेहनत और पढ़ाई जारी रखी. जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में सहायक कमांडेंट की परीक्षा मे देशभर में 72वा रैंक हासिल किया.

छात्रों को दी ये सफलता
वहीं सहायक कमांडेंट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अतुल ने सलाह दी है कि तैयारी के समय एनसीईआरटी और स्टैंडर्ड किताब से अगर छात्र योजना बनाकर पढ़ाई करें. इससे परीक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. अतुल ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीएवी ललपनिया से 2016 में 10वीं की परीक्षा पास किया और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2018 में डीपीएस बोकारो से पूरा किया. उसके बाद उन्होंने इंडियन मेरी टाइम यूनिवर्सिटी कोलकाता से अपना स्नातक पूरा किया.

पिता ने कही ये बात
वहीं पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर अतुल ने बताया कि उनके पिता राजीव कुमार सिन्हा टीटीपीएस ललपनिया में सहायक कार्यपालक अभियंता के तौर पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी मां किरण सिन्हा गृहिणी है. वहीं बेटे के सफलता पर पिता राजीव सिन्हा ने बताया कि वह अतुल के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. उनकी इच्छा कि वह इसी तरह मेहनत करते रहे और देश का नाम रोशन करें.

FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 21:50 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *