तपती गर्मी से पहले ऑफर की बौछार, कूलर, AC हुए सस्ते, फ्रिज की खरीद पर भी भारी छूट

अमेज़न पर अप्लायंस अपग्रेड डेज़ सेल चल रही है, और इसका आखिरी दिन है. सेल में ग्राहकों को 55% तक की छूट दी जा रही है. यहां से ग्राहक वाशिंग मशीन, फ्रिज और एसी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल की शुरुआत 20 मार्च को हुई थी, और अगर आपने अभी तक सेल का फायदा नहीं उठाया है तो आपके लिए आखिरी चांस बचा हुआ है. आइए जानते हैं आज की कुछ टॉप डील के बारे में.

सबसे पहले एसी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो LG 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इनवर्टर AC को ग्राहक 85,990 रुपये के बजाए 46,590 रुपये में खरीदा जा सकता है. LG 1 टन 4 स्टार स्प्लिट इनवर्टर AC को 71,990 रुपये के बजाए 35,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

Haier 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर AC को ग्राहक 60,000 रुपये के बजाए 32,990 रुपये मं घर लाया जा सकता है. Lloyd 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर को सेल में 58,990 रुपये के बजाए 32,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

फ्रिज पर भी डिस्काउंट
Haier 597L फ्रिज को ग्राहक सेल ऑफर के तहत 1,01,990 रुपये के बजाए 59,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. दूसरी तरफ LG 242 L 2 स्टार फ्रिज को 31,199 रुपये के बजाए 23,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

LG 322 L 3 स्टार फ्रिज को ग्राहक 46,999 रुपये के बजाए 36,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. Samsung 653L 3 स्टार फ्रिज को 1,13,000 रुपये के बजाए 79,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. Godrej 180L 5 स्टार फ्रिज को सेल में से 24,000 रुपये के बजाए 15,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

कूलर पर भी भारी छूट
अमेज़न सेल में बजाज 36L पर्सनल एयर कूलर को 9,050 रुपये के बजाए 6,099 रुपये में खरीदा जा सकता है. Symphony 12L पर्सनल टावर एयर कूलर को ग्राहक 7,299 रुपये के बजाए 5,791 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Crompton 100L डेजर्ट एयर कूलर को ग्राहक 21,500 रुपये के बजाए 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *