नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने चोट के बाद शानदार वापसी की है. इस बैटर का बल्ला इन दिनों टेस्ट में शतक पर शतक बरसा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इस दिग्गज ने सेंचुरी ठोकी. इस शतक को जमाते ही केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के महान बैटर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला.
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. पहले दिन मेहमान कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दो शुरुआती झटके लगे लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर मोर्चा थामा और टीम को 250 रन के पार पहुंचा दिया.
केन विलियमसन की सेंचुरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम खेलने उतरी है. सीनियर खिलाड़ियों के बिना दौरे पर पहुंची टीम के खिलाफ मुश्किल में केन विलियमसन ने दमदार पारी खेली. 144 गेंद पर 9 चौके लगाते हुए उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद 241 बॉल का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से अपने शतक को पूरा किया. यह पिछली 9 पारियों में केन का 5वां शतक है.
टूटा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ डाला. यह कीवी कप्तान का टेस्ट में 30वां शतक है और इसी मामले में उन्होंने कंगारू दिग्गज को पीछे छोड़ा. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 टेस्ट शतक बनाए थे और अब केन विलियमसन उनके आगे निकल गए हैं.
.
Tags: Don bradman, Kane williamson
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 11:48 IST