डीलर के पास पहुंचने लगा नेक्सन EV का डार्क एडिशन, इसकी खूबसूरती दीवाना बना देगी; जानिए खासियत

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) का डार्क एडिशन लॉन्च किया था। ये सिर्फ सिंगल एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज वैरिएंट में मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक SUV की रेंज 465Km है। अब आप इस वैरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब ये डीलर्स के पास पहुंचने लगा है। यानी आप इसे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर देख सकते हैं। जिसके बाद इसे खरीदने का डिसीजन ले सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपए है।

नेक्सन EV डार्क एडिशन में खास

नेक्सन EV डार्क एडिशन में ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, ORVM और एलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव ऑल-ब्लैक ओबेरॉन एक्सटीरियर शेड हैं। SUV के इंटीरियर हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ बैजिंग के साथ ब्लैक थीम में मिलती है। इसके अलावा इसमें वे सभी फीचर्स मिलते रहेंगे, जो एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज वैरिएंट के साथ आते हैं।

फटाफट उठा लो मारुति की ये कार, ₹32000 बचाने का गोल्डन चांस

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) डार्क एडिशन को चलाने वाला एक 40.5kWh बैटरी पैक है, जो मोटर को 465 किमी. तक की दावा की गई रेंज के साथ 143bhp और 215Nm टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। 7.2kW AC चार्जर के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 6 घंटे में 10 से 100 % तक चार्ज किया जा सकता है। कार के केबिन में चारों तरफ कुछ ‘Dark’ बैज भी दिया गया है।

नेक्सन EV डार्क एडिशन की चुनिंदा शहरों में ऑनरोड कीमत

शहर ऑन-रोड प्राइस
मुंबई Rs. 20.67 lakh
दिल्ली Rs. 20.71 lakh
चेन्नई Rs. 20.68 lakh
कोलकाता Rs. 20.67 lakh
बेंगलुरु Rs. 20.68 lakh
हैदराबाद Rs. 23.39 lakh
अहमदाबाद Rs. 21.83 lakh
पुणे Rs. 20.67 lakh
कोच्चि Rs. 20.65 lakh
चंडीगढ़ Rs. 20.65 lakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *