भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी बेस्ट सेलिंग SUV नेक्सन का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ग्राहकों को टाटा नेक्सन के ICE वेरिएंट और EV वेरिएंट, दोनों में डार्क एडिशन मिलेगा। बता दें कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट पर टाटा मोटर्स का अकेले 75 पर्सेंट से अधिक कब्जा है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी पॉपुलर नई टाटा सफारी और नई हैरियर का डार्क एडिशन भी लॉन्च कर दिया है। टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.45 लाख रुपये है। आइए जानते हैं लॉन्च हुई नई कारों के डार्क एडिशन के बारे में विस्तार से।
नेक्सन EV बन गया और भी दमदार
बता दें कि टाटा नेक्सन EV भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा नेक्सन EV डार्क एडिशन के इंटीरियर में ग्राहकों को SOS कॉलिंग फंक्शन, डिजिटल कॉकपिट में एंबेडेड मैप्स व्यू और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में 31.24 सेंटीमीटर का सिनेमैटिक टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है। कार ग्राहकों को 465 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है।
इतना बदल गया है नेक्सन डार्क एडिशन
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन का एक्सटीरियर बोल्ड और स्पोर्टी लुक देता है। इस कार का इंटीरियर लग्जरियस और एक्सक्लूसिव ऑल ब्लैक एसथेटिक से लैस है। कार के केबिन में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ‘हिडन टिल लिट’ कैपेसिटिव टच एफटीसी पैनल भी दिया गया है। इसके अलावा, कार में शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर आपको शानदार एंबिएंस देगा।
बहुत बदल गया है टाटा हैरियर और सफारी
दूसरी और लेटेस्ट लॉन्च हुई 5-सीटर टाटा हैरियर डार्क एडिशन और 7-सीटर टाटा सफारी डार्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। टाटा हैरियर के फ्रंट और रियर एलइडी डीआरएल पर वेलकम और गुड बाय सिग्नेचर एनिमेशन के साथ फ्रंट में सेंटर पोजीशन लैंप और एलइडी डीआरएल भी दिया गया है।
इतनी है कार की कीमत
दूसरी ओर अगर इन कारों के डार्क एडिशन की कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.45 लाख रुपये है। जबकि टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है। वहीं, नई टाटा हैरियर डार्क एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। जबकि टाटा न्यू सफारी डार्क एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.69 लाख रुपये है।