<p style="text-align: justify;">भारत में दूरी की यात्रा करने के लिए लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. भारतीय ट्रेनें अब बड़ी ही वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी उपलब्ध करवाती है. पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे ने काफी तरक्की की है. भारत में रोजाना करीब ढाई करोड़ के आसपास यात्री ट्रेन के माध्यम से सफर करते हैं. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कुछ नियम बनाए गए. जिनमें एक नियम मिडिल बर्थ को लेकर के भी है. मिडिल बर्थ में अगर आप यात्रा कर रहे हैं. तो आपको भी यह नियम जानना जरूरी है. वरना आपकी नींद खराब हो जाएगी. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ इतने से इतने बजे तक सो सकते हैं</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे में ट्रेनों के लिए बनाए गए कोचों में कई सेक्शन होते हैं. नॉर्मल थर्ड एसी और स्लीपर में एक सेक्शन में 6 सीट होती हैं और एक सेक्शन में 2. 6 सीटों वाले सेक्शन में दो सीटें मिडिल बर्थ होती है. मिडिल बर्थ को सिर्फ सोने के समय ही खोला जाता है. दिन में मिडिल बर्थ के यात्री नीचे लोअर बर्थ पर बैठते हैं. अगर उन्हें सोने का मन कर रहा है तो वह सो नहीं सकते. रात के 10:00 बजे से पहले. भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया उनके अनुसार मिडिल बर्थ को रात के 10:00 के बाद ही खोला जा सकता है और सुबह 6:00 से पहले उसे बंद करना होता है. यानी अगर आपको नींद आ रही है तो आपको 10:00 बजे से पहले बैठकर ही काम चलाना होगा. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>टीटीई नहीं चेक कर सकते टिकिट</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नियम और बनाया है. वह नियम है रात को टिकट चेकिंग को लेकर. रेलवे में टिकट टीटीई यानी ट्रेन टिकट एग्जामिनर चेक करते हैं. रेलवे के नियमों के अनुसार रात 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे के पहले टिकट चेक नहीं कर सकते. इस नियम को ना फॉलो करने पर टीटीई पर कार्रवाई भी हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: <a href="https://www.abplive.com/utility-news/pm-kisan-yojana-installment-pm-narendra-modi-check-your-status-name-in-beneficiary-list-by-mobile-phone-2624954">पीएम किसान योजना की किस्त आने से पहले चेक कर लें अपना स्टेटस, बेहद आसान है तरीका</a></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>