<p style="text-align: justify;">अक्सर सफर करते समय लोगों की तबीयत खराब हो जाती है. ऐसे में सही से अगर इलाज नहीं मिल पाता तो फिर लोगों की ऐसे में मौत तक हो जाती है. इसीलिए सही समय पर इलाज मिलना जरूरी है. लेकिन कभी कभार लोग ट्रेन में सफर करते हैं और ट्रेन ऐसी जगह होती हैं. जहां सुविधाएं नहीं होती हैं. यानी वहां से रेलवे स्टेशन काफी दूरी पर होता है. ऐसे मौके पर लोगों की अगर तबीयत खराब होती है तो फिर उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में ट्रेन के अंदर ही सुविधा मिल जाती है. क्या है इसके लिए प्रावधान. कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ आइए जानते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन में इस तरह मिलेगी सुविधा</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे अब आधुनिकता की ओर बढ़ रही है. जहां ट्रेनों के इंजन तेज हुए हैं. तो वहीं ट्रेन के डिब्बों की भी हालत दुरुस्त हुई है. अब मॉडर्न फैसिलिटी के तहत ट्रेन के डिब्बे में अलग से डाॅक्टर की व्यवस्था होने जा रही है. ताकि किसी को भी तबीयत खराब होने पर तुरंत इलाज की सुविधा मिल सके. इसके लिए अब 162 ट्रेनों में मेडिकल बॉक्स भी लगाए गए हैं. जिसमें कई प्रकार की दवाई भी मौजूद हैं. अगर किसी की चलती ट्रेन में तबीयत खराब हो जाती है तो उसके लिए भी ट्रेनों में सुविधा उपलब्ध है. अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है तो फिर आपको 138 नंबर पर कॉल करने पर सहायता दी जाती है. इसके साथ ही आप 9794834924 नंबर पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>टीटीई को भी कर सकते सूचित </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इन नंबरों पर कॉल करके सूचित करने के अलावा आप ट्रेन में मौजूद ते को ढूंढकर उससे संपर्क कर उसे भी अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं. टीटीई आपको ऐसी अवस्था में मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं. या फिर आप ट्रेन में मौजूद अटेंडेंट से भी इस बारे में सूचना ले सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/utility-news/online-fraud-and-fishing-not-easy-now-rbi-plans-to-replace-otp-system-for-stronger-digital-security-digital-payments-2615994">Digital Payments: ऑनलाइन ठगी करने वालों का धंधा बंद, डिजिटल पेमेंट के लिए ओटीपी को रिप्लेस करने की तैयारी</a></p>