टोयोटा के इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं ग्राहक, डिमांड ऐसी कि 6 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड; जानिए खासियत

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा हायराइडर कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। अगर आप भी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, इनोवा हाइक्रॉस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। इस वजह ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। बता दें कि अप्रैल, 2024 में भी इनोवा हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड कई महीने आगे तक है। आइए जानते हैं टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बिक्री, फीचर्स और इसके वेटिंग पीरियड के बारे में विस्तार से।

अप्रैल महीने में कितना है वेटिंग पीरियड

अगर ग्राहक अप्रैल महीने में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्हें 5 से 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड पूरे देश में लागू होता है जो कार की बुकिंग करने की तारीख से मानी जाती है।

खुशखबरी: इस कंपनी ने एक झटके में अपनी 3 कारों को कर दिया ₹2.40 लाख तक सस्ता

सबसे अधिक बिकती है इनोवा हाइक्रॉस

अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो फरवरी, 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी। इस दौरान इनोवा हाइक्रॉस ने कुल 5,410 यूनिट कार की बिक्री की थी। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2023 में कंपनी ने कुल 4,169 यूनिट इनोवा हाइक्रॉस की बिक्री की थी। इस दौरान सालाना आधार पर इनोवा हाइक्रॉस की बिक्री में 29.77 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई थी।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कंफीग्रेशन में आती है। ग्राहकों को यह कार 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। जबकि कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी है। दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

अपना बजट रखिए तैयार, जल्द एंट्री करने वाली है अपडेटेड मारुति स्विफ्ट

10-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है कार

 

दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *