MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पांड्या ने चेज़ करते हुए मुकाबले को जीतने की इच्छा जताई और MI ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. मुंबई ने पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल को खिलाने का निर्णय लिया है. वहीं RCB ने 3 बदलाव किए हैं. विल जैक्स टीम के लिए डेब्यू कर रहे होंगे, इस बार महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है और विजय कुमार विशक को भी आखिरी 11 में शामिल किया गया है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएटजी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मढवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
यह भी पढ़ें:
WILL JACKS RCB: आरसीबी के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे विल जैक्स, टी20 मुकाबलों में जड़ चुके हैं शतक