Success Story : आम घरों में पैदा हुए बच्चों को जीवन में अच्छा मुकाम पाने के लिए कई हालातों को पार करना पड़ता है. हम जिन भी लोगों को आज सफलता के शिखर पर देखते हैं, उन्होंने वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्षपूर्ण जीवन बिताया होता है. लगभग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने वालों की कहानी का मेन प्लॉट यही होता है. आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर अभिनेत्री का, जो आज भारत में भी उतनी ही प्रसिद्ध हैं, जितनी कि पाकिस्तान में. एक समय ऐसा भी था, जब उन्होंने गुजारा करने के लिए टॉयलेट तक साफ करने पड़े थे. उस अभिनेत्री का नाम है माहिरा खान (Mahira Khan).
जी हां, माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय उनकी नेट वर्थ 58 करोड़ रुपये है और वे हर फिल्म के लिए 3 से 5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. पाकिस्तान में किसी पंजाबी मूवी द्वारा 100 करोड़ तक पहुंचने का कारनामा भी उसी फिल्म ने किया, जिसमें माहिरा खान ने अहम भूमिका निभाई.
2006 में वीडियो जॉकी (VJ) के तौर पर काम शुरू करने वाली माहिरा खान की पहली पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ थी. यह फिल्म पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है और यकीन के साथ कहा जा सकता है कि हर भारतीय को भी यह फिल्म बेहद पसंद आएगी. पाकिस्तान में जब नाम कमाया तो बॉलीवुड (भारतीय सिनेमा) में भी उनकी मांग होने लगी. उन्होंने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म की, जिसका नाम था रईस (Raees). रईस ने 280 रुपये का बिजनेस किया.
पढ़ने गईं, मगर करना पड़ा काम
21 दिसंबर 1984 में कराची में पैदा हुईं माहिरा 17 साल की उम्र में ही कैलिफोर्निया चली गई थीं. वे उच्च शिक्षा हासिल करने के मकसद से कैलिफोर्निया गईं. वहां अपने निवास के दौरान उनके पास जब पैसों की कमी पड़ी तो उन्होंने एक मॉल में काम किया. उस शॉपिंग मॉल में वे फर्श पर पोछा लगातीं और टॉयलेट साफ करती थीं.
ये भी पढ़ें – यूट्यूब से सीखा काम, अब इस शख्स ने लगा दी 2 मिनी फैक्ट्री, रोजाना इतनी हो रही है कमाई
एक नामी मैग्जीन के दिए एक इंटरव्यू में माहिरा खान ने खुद इन बातों से पर्दा उठाया. उन्होंने मैग्जीन से कहा कि वे ऐसी चीजें इसलिए सार्वजनिक कर रही हैं, ताकि लोग जानें कि जीवन में सबको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने खुद बताया, “लॉस एंजिल्स में मुझे टॉयलेट साफ करने और फर्श को साफ करने का काम करना पड़ा था. मेरी जर्नी आसान नहीं थी, मगर यह सबसे अच्छी चीज भी थी, जो उन दिनों घटित हुई.” इसके बाद वे कहती हैं, “आप लोग मुझे हंबल (Humble) कहते हैं, लेकिन मैं ऐसी इसलिए हूं, क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में बहुत सारी मुश्किलों को झेला है. मैंने 1 डॉलर में आने वाला मील भी अपने भाई के साथ बांटा है.”
ऐसी रही माहिरा की पर्सनल लाइफ
एक अभिनेत्री के तौर पर पाकिस्तान की सबसे सफलतम महिला होने का खिताब पाने वाली माहिरा खान ने 2007 में लॉस एंजिल्स में अली अस्कारी से शादी की थी. 2 साल बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. इसके 6 साल बाद 2015 में माहिरा ने अली अस्कारी से तलाक ले लिया. उसके बाद माहिरा खान ने एक बिजनेसमैन सलीम करीब का हाथ थामा. अक्टूबर 2023 में माहिरा ने सलीम के साथ बर्बन में निकाह किया.
.
Tags: Entertainment, Mahira Khan, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 15:25 IST