टॉप-10 की लिस्ट में ये अकेली कार सब पर पड़ी भारी, 9 मॉडल मिलकर कर पाए इसकी बराबरी; सेगमेंट में नंबर-1

भारत के सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी की डिजायर का एकतरफा दबदबा है। इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि इसे जहां हर महीने लगभग 15 हजार ग्राहक मिल जाते हैं, तो दूसरे मॉडल को 5 हजार ग्राहक मिलने में भी मुश्किलें आती हैं। पिछले महीने यानी जनवरी में टॉप-10 सेडान की लिस्ट में मारुति 16,773 यूनिट के साथ नंबर-1 रही। जबकि अन्य सभी 9 मॉडल मिलकर इसके बराबर पहुंच पाए। लिस्ट में शामिल अन्य सभी 9 मॉडल की कुल 17,118 यूनिट बिकीं। यानी डिजायर और अन्य 9 मॉडल के बीच सिर्फ 345 यूनिट का अंतर रहा।

 sedan segment

जनवरी में टॉप-10 सेडान कारों की बात करें तो मारुति डिजायर की 16,773 यूनिट बिकी थीं। वहीं, हुंडई ऑरा की 5,516 यूनिट, होंडा अमेज की 2,972 यूनिट, हुंडई वरना की 2,172 यूनिट, फॉक्सवैगन वर्टूस की 1,879 यूनिट, टाटा टिगोर की 1,539 यूनिट, स्कोडा स्लाविया की 1,242 यूनिट, होंडा सिटी की 1,123 यूनिट, मारुति सियाज की 363 यूनिट और टोयोटा कैमरी की 312 यूनिट बिकीं।

अर्टिगा हाइब्रिड के माइलेज की डिटेल आ गई सामने, देखें डिटेल

डिजायर को माइलेज ने किया हिट
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

अब भूल जाओ इस कार पर टैक्स की रकम, 1.18 लाख रुपए माफ

डिजायर के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *