क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट खेलने का मजा ही कुछ और है. इस क्रिकेट में विकेटकीपर का रोल अहम होता है. एक विकेट कीपर को पूरे दिन फील्ड पर विकेट के पीछे समय बिताना पड़ता है. इसके बाद उसे बैटिंग के लिए भी क्रीज पर उतरना पड़ता है. क्रिकेट के परंपरागत फॉर्मेट में उसे ये सब करने के लिए स्किल की जरूरत होती है. टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने सबसे बड़ी पारी खेली है? टॉप 5 में भारत का एक दिग्गज विकेटकीपर भी शामिल है.