टूरिस्‍ट बनकर भारत घूमने आई थी ये महिला, दिल लगा तो रह गई यहीं पर, बना डाली 1.30 लाख करोड़ की कंपनी

हाइलाइट्स

सिमोन स्विटजरलैंड की रहने वाली हैं.
वह 23 की उम्र में भारत घूमने आईं थी.
रतन टाटा के पिता से उन्‍होंने शादी कर ली.

नई दिल्‍ली. भारत से पैसे कमाने विदेश जाने वालों के बारे में तो आपने खूब सुना और पढ़ा होगा. आज हम आपको ऐसे शख्सियत के बारे में बताने जा रहे, जो यूरोप छोड़कर भारत आई और यहां सवा लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा बड़ी कंपनी खड़ी कर दी. स्विटजरलैंड से आई इस महिला ने भारत का रुख सिर्फ घूमने के लिए किया था और फिर उनका दिल यहां लग गया. शादी की और यहीं बस गई. फिर एक कंपनी बनाई, जो आज 1.30 लाख करोड़ रुपये की पूंजी वाली कंपनी बन गई.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रतन टाटा (Ratan Tata) की एक फैमिली मेंबर की, नाम है सिमोन टाटा. सिमोन स्विटजरलैंड की रहने वाली हैं और उन्‍होंने भारत आने के बाद एक ऐसी कंपनी बनाई जो आज 1.30 लाख करोड़ से ज्‍यादा की मार्केट कैप वाली फर्म बन चुकी है. इस कंपनी का नाम है ट्रेंट (Trent) जो रिटेल सेक्‍टर में काम करती है और Westside, Landmark जैसे ब्रांड को रीप्रेजेंट करती है. अभी इस कंपनी को रतन टाटा के भाई नोएल टाटा लीड करते हैं, लेकिन एक समय कंपनी की बागडोर सिमोन टाटा के हाथ में थी.

ये भी पढ़ें – ट्रेन में नहीं होता स्‍टीयरिंग, लोको पायलट नहीं किसी और के इशारे पर ही मुड़ती है रेलगाड़ी, जानिए कैसे?

कैसे बनीं टाटा की फैमिली मेंबर
सिमोन टाटा स्विटजरलैंड के जिनेवा से भारत घूमने आईं थी. यहां उनकी मुलाकात रतन टाटा के पिता नवन हरमौसजी टाटा से हुई और तब तक वह 23 साल की हो चुकीं थी. कुछ साल साथ बिताने के बाद दोनों ने 1955 में शादी कर ली. इसके बाद वह मुंबई में ही बस गईं और 1957 में रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा का जन्‍म हुआ.

फिर बनाई ट्रेंट कंपनी
सिमोन टाटा ने 1962 में समूह की टाटा ऑयल मिल्‍स और लैक्‍मे जैसी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. उन्‍होंने अपनी सूझबूझ से लैक्‍मे को एक बड़ा ब्रांड बनाया, जो विदेशी प्रोडक्‍ट को भी टक्‍कर देने लगा. 20 साल काम करने के बाद सिमोन इन कंपनियों की चेयरपर्सन भी बनीं. 1989 में उन्‍हें टाटा इंडस्‍ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल कर लिया गया. सिमोन ने लैक्‍मे को हिंदुस्‍तान लीवर लिमिटेड (HLL) को साल 1996 में बेच दिया था. इसके बाद मिले पैसों से ही ट्रेंट कंपनी बनाई.

ये भी पढ़ें – सैलरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने को तैयार कंपनियां, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इन क्षेत्रों में होगा सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट

कैसे बनी इतनी बड़ी कंपनी
ट्रेंट लिमिटेड के तहत टाटा समूह रिटेल फैशन चेन वेस्‍टसाइड और लैंडमार्क के नाम से एक बुकस्‍टोर चेन चलाता है. सिमोन इस कंपनी में 30 अक्‍टूबर 2006 तक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर सेवाएं देती रहीं. हाल में ही ट्रेंट ने 1.30 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी को भी पार कर लिया. आज देशभर में ट्रेंट 771 स्‍टोर चल रहे हैं.

Tags: Ratan tata, Success Story, Successful businesswoman, Tata

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *