आजकल बैंकिंग से लेकर बीमा तक और बात करने से लेकर मेल भेजने तक, ये सारे काम मोबाइल पर ही होते हैं. हर किसी को अपने फोन से प्यार भी है और उसे अपने जीवन का जरूरी हिस्सा भी मानता है. लेकिन, मोबाइल से जुड़े कई ऐसे फैक्ट हैं जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा.