हाइलाइट्स
भारत के पास बचे सिर्फ 3 टी20 मैच
पाकिस्तान की टीम अभी 9 टी20 मैच खेलेगी
अफगानिस्तान को अभी 9 टी20 मैच खेलने हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को जून में आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है. आईसीसी की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारत के पास अब सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच बचे हैं. इन्हीं मैचों के जरिए वह अपनी संयोजन तलाशेगा. टीम इंडिया गुरुवार से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो विश्व कप से पहले उसकी आखिरी सीरीज है. इस सीरीज में भारत के 2 मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. चोट की वजह से सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. अब ये सवाल उठता है कि जब फिट होकर हार्दिक और सूर्या वापस आएंगे तो फिर वह विश्व कप के लिए किस टूर्नामेंट में खेलकर अपनी मैच प्रैक्टिस करेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के पास विश्व कप से पहले कितने टी20 मैच बचे हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं.
भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद मार्च अप्रैल में आईपीएल (IPL) का अयोजन होगा. आईपीएल के जरिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी मैच प्रैक्टिस कर सकते हैं. भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पास अभी 9 टी20 मैच खलने को बचे हैं. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर जहां उसे मेजबानों साथ 5 और मई में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
IPL खेल चुके क्रिकेटर को हुई 8 साल की जेल, नाबालिग से रेप का है आरोप, दांव पर क्रिकेट करियर
IND vs AFG: रोहित शर्मा का ओपनिंग में कौन होगा जोड़ीदार? मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने खोले पत्ते
ऑस्ट्रेलिया को अभी 6 टी20 मैच खेलने हैं. कंगारू टीम फरवरी में वेस्टइंडीज से 3 मैचों की सीरीज खेलेगी वहीं न्यूजीलैंड से भी वह फरवरी में ही टी20 खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप से पहले अभी 8 मैच और खेलने हैं. कीवी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 5 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगी. श्रीलंकाई टीम को अभी 6 टी20 मैच खेलने हैं. लंका की टीम जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के खिलाफ 3-3 मैचों की सीरीज में भिड़ेगी.
इंग्लैंड को टी20 विश्व कप से पहले अभी 4 और मैच खेलने है. वह पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. मेजबान वेस्टइंडीज को अभी 3 टी20 और खेलने है. कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. अफगान लड़ाकों को अभी 9 टी20 मैच खेलने है. भारत के खिलाफ 3, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ भी उसे तीन तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
.
Tags: Afghanistan, Australia, England, Hardik Pandya, Sri lanka, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 20:23 IST