नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करीब साल भर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उन्होंने काफी समय तक भारत के लिए ओपनिंग की और टीम इंडिया को कई मैच जिताए. दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रहा करती थी. एक इंटरव्यू के दौरान शिखर ने कहा कि उनके शानदार प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा का हाथ है.
शिखर धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान टाइम्स ऑप इंडिया से कहा, ‘रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने में मुझे काफी सपोर्ट मिला है. जब आपको बेहतर सपोर्ट मिलता है तो टीम को बेशक एक अच्छा स्टार्ट मिलता है. इससे आप रन को आसानी से चेज कर सकते हो या फिर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हो. मैं अपने शानदार प्रदर्शन और सफलता का श्रेय वास्तव में रोहित शर्मा को देना चाहता हूं.’
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! शाहीन अफरीदी का जोड़ीदार परेशान, कहीं संन्यास का ना कर दे ऐलान!
शिखर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी सबसे बेस्ट इनिंग 2019 में हुई थी. जब हमनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में हो रहे चौथे वनडे में 193 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. दूसरी अच्छी इनिंग साल 2018 में दुबई में हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी. उसमें हमनें पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी.’
शिखर धवन को टीम इंडिया की तरफ से वनडे मैच खेले लगभग एक साल हो गया है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2021 में खेला था जबकि टेस्ट में 2018 के बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है. धवन की वापसी को लेकर फैंस अक्सर गुहार लगाते दिखते हैं. आईपीएल में धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन अगले महीने है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
.
Tags: Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 12:33 IST