टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार धाकड़ ओपनर, भारत-इंग्लैंड सीरीज में दे सकता है दिखाई

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. चोट के कारण पिछले महीने वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.  अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है.

एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. वह 10 दिन या फिर अगले हफ्ते से दोबारा एक्शन में दिखाई दे सकते हैं. हो सकता है कि वह ठीक होकर महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लें. गायकवाड़ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी वापसी कर सकते हैं.

रिंकू सिंह को T20 WC में मौका मिलना मुश्किल… संजू सैमसन-जितेश शर्मा पूर्व क्रिकेटर की पसंद

दूसरे वनडे में हुए थे चोटिल

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में उंगली की चोट का शिकार हो गए थे. इस चोट से वे तीसरे वनडे तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे. वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में है. देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलता या नहीं.

टीम में सब ड्रिंक करते थे, लेकिन मुझे बदनाम किया गया… पूर्व क्रिकेटर का दावा

मौका मिला तो करेंगे डेब्यू

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. अब तक 6 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में गायकवाड़ क्रमश: 115 और 500 रन बना चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह टेस्ट सीरीज में वापसी कर लेते लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था.

Tags: India vs Engalnd, Ruturaj gaikwad, Team india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *