नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून में होगा. इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज (WestIndies) और अमेरिका (USA) करेगा. कुछ भारतीय प्लेयर्स अमेरिका के लिए खेलते नजर आएंगे. भारत को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद भी उनमें से एक हो सकते हैं. उन्मुक्त चंद ने कहा, ‘मैं भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहता हूं, ताकि दुनिया की बेस्ट टीम के सामने खुद को परख सकूं.’
उनमुक्त चंद ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा,” ये काफी अजीब होगा.. लेकिन जब से मैंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. मेरा अगला गोल है कि मैं भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलूं. बस इसलिए ताकि मैं दुनियां की सबसे बेस्ट टीम के खिलाफ मैं खुद को परख सकूं.”
डेब्यू पर 171 रन ठोकने वाले भारतीय पर गावस्कर को भरोसा, कहा- टीम में जगह पक्की करेगा
भारत ने साल 2012 में उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फाइनल में उन्मुक्त चंद की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था. उन्मुक्त टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेल सके. इसलिए उन्होंने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका में बस गए हैं और वह आगे भी अमेरिका के लिए ही खेलना चाहते हैं.
विराट-जड्डू पहुंचे, फिर रोहित शर्मा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि उनमुक्त चंद को अमेरिका टीम में मौका मिलता है या नहीं. अन्य मुकाबलों की बात करें तो 5 जून को टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ेगी. 9 जून को पाकिस्तान से और 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा से भिड़ेगी.
.
Tags: America, T20 World Cup, Under 19 World Cup, Unmukt Chand
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 14:10 IST