नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ऐसे क्रिकेटर हैं जो 1990 और 2000 के दशक में भारतीय बैटिंग का आधारस्तंभ रहे. यह वह दौर रहा जब टीम इंडिया (Team India) ने विश्व क्रिकेट में अपनी ‘धमक’ दिखाई और अजेय बन चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 2001 में टेस्ट सीरीज जीतने के करिश्मे का अंजाम दिया. इस सुनहरे दौर में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की चौकड़ी को भारतीय क्रिकेट का ‘फेब्युलस फोर’ (Fabulous 4) कहा जाता था. विश्व क्रिकेट के नामी गेंदबाजों के गुरूर को तोड़ते हुए इन्होंने यादगार पारियां खेलीं और भारत की कई जीत में अहम योगदान दिया. दोनों को टीम इंडिया का ‘संकटमोचक’ माना जाता था.
द्रविड़ और लक्ष्मण की बात करें तो दक्षिण भारत से आए इन दोनों प्लेयर्स ने डेढ़ दशक से अधिक समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बैटिंग को समृद्ध किया. जहां द्रविड़ की बैटिंग में विकेट पर टिकने की इच्छाशक्ति और संकल्प दिखता था वहीं लक्ष्मण की बैटिंग में कलाई से स्ट्रोक खेलने का मिडाज टच, जिसकी बदौलत वे ऑफ स्टंप की गेंद को भी आसानी से लेग साइड में बाउंड्री के बाहर भेज देते थे. द्रविड़ ने 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया जबकि लक्ष्मण ने 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले. इन दोनों के टेस्ट करियर में काफी समानताएं रहीं, डालते हैं इन पर नजर..
एक ही वर्ष में किया इंटरनेशनल करियर का आगाज
द्रविड़ ओर लक्ष्मण, दोनों ने एक ही वर्ष 1996 में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. कर्नाटक के द्रविड़ ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया जबकि हैदराबाद के वीवीएस लक्ष्मण ने नवंबर 1996 में अपना पहला टेस्ट खेला. मजे की बात यह है कि एक ही मैच और एक ही वर्ष में इनके टेस्ट करियर का समापन हुआ. 24 से 28 जनवरी 2012 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट के साथ इन दोनों ने अपने इंटरनेशनल करियर का समापन किया.
आखिरी टेस्ट में इन दोनों की रनसंख्या में बहुत ज्यादा फर्क नहीं रहा. द्रविड़ ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए जबकि लक्ष्मण ने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 35 रन.
पोस्टमैन, स्कूटर, टुग्गा, गुलडोजर और प्रेसीडेंट.. क्रिकेटरों के अजीब निकनेम
एक ही टेस्ट में बनाया आखिरी टेस्ट शतक
यह समानता यही खत्म नहीं हो जाती. दोनों ही बैटरों ने एक ही टेस्ट में अपना आखिरी शतक बनाया. 2011 में 14 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में द्रविड़ और लक्ष्मण ने आखिरी टेस्ट शतक बनाया. मैच की पहली पारी में द्रविड़ ने 119 रन बनााए थे जबकि इसी पारी में लक्ष्मण ने नाबाद 176 रन बनाए थे. भारत ने इस टेस्ट में पारी के अंतर से जीत हासिल की थी.
पहला टेस्ट विकेट भी एक ही मैच में लिया
टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्मण ने दो विकेट लिए हैं जबकि द्रविड़ ने एक. दोनों क्रिकेटरों ने एक ही मैच में अपना पहला विकेट लिया था. वर्ष 2002 में 10 से 14 मई के बीच सेंट जोंस में वेस्टइंडीज में खिलाफ टेस्ट में इन दोनों ने यह उपलब्धि हासिल की. वेस्टइंडीज के पहली पारी के दौरान द्रविड़ ने 18 रन देकर एक और लक्ष्मण ने 32 रन देकर एक विकेट लिया था. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर रिंडले जैकब्स को पहला (और एकमात्र) टेस्ट शिकार बनाया था जिनका कैच लक्ष्मण ने ही लपका था. लक्ष्मण के पहले टेस्ट शिकार एडम सेनफोर्ड बने थे.
‘मां तुझे सलाम’, खिलाड़ी जिन्होंने मां की प्रेरणा और प्रोत्साहन से छुई ऊंचाई
दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन बनाए
द्रविड़ और लक्ष्मण, दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार से अधिक रन बनाए. जहां द्रविड़ ने कंगारू टीम के खिलाफ 33 टेस्ट में 2166 रन बनाए, वहीं लक्ष्मण ने 29 टेस्ट में 2434 रन. द्रविड़ ने पांच दोहरे शतक बनाए जबकि लक्ष्मण ने दो दोहरे शतक. दोनों बैटरों ने एक-एक बार टेस्ट में 250+ स्कोर बनाया. द्रविड़ का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 270 रन है जो उन्होंने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था जबकि लक्ष्मण का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 281 रन है जो उन्होंने 2001 में कोलकाता के ऐतिहासिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इस टेस्ट में फॉलोआन का सामना करने के बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
110 KG के आजम खान खेल रहे टी20I, भारीभरकम ये क्रिकेटर भी मैदान पर दिखा चुके जलवा
दिल्ली में दोनों बैटरों ने बनाए 200*
द्रविड़ और लक्ष्मण, दोनों ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टेस्ट में नाबाद 200 रन की पारी खेल चुके हैं. कोटला पर दोनों ही बैटरों का यह सर्वोच्च स्कोर है. राहुल ने वर्ष 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में नाबाद 200 का स्कोर बनाया था जबकि लक्ष्मण ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी.
.
Tags: On This Day, Rahul Dravid, Team india, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 08:59 IST