<p style="text-align: justify;">भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में रोजाना लगभग ढाई करोड़ लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. बता दें कि यह संख्या ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से बस थोड़ी ही कम है. इतना बड़ा रेल नेटवर्क होने के बाद इतने लोगों के सफर करने पर जाहिर होता है भारतीय रेलवे काफी रेवेन्यू जेनरेट करता है. सफर के साथ-साथ ट्रेनों में आईआरसीटीसी द्वारा खाने की व्यवस्था भी की जाती है. </p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि जिस पर लोगों के अलग-अलग मत है क्वालिटी को लेकर कीमतों को लेकर. लेकिन अब ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए भारतीय रेलवे ने नई स्कीम शुरू की है. जिसमें मात्र ₹20 में भरपेट खाना मिल जाएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.</p>
<h3 style="text-align: justify;">20 और 50 रुपये है कीमत</h3>
<p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान कर दिया है. अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री बेहद कम दाम में ही भरपेट खाना खा सकेंगे. भारतीय रेलवे की इस नई स्कीम के तहत मात्र ₹20 और ₹50 में खाने के पैकेट यात्रियों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे. भारत का रेल नेटवर्क काफी बड़ा है इसमें लंबी दूरी तक लोग सफर करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में कई आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी होते हैं जो कि खाने की अपनी व्यवस्था नहीं कर पाते हैं. उन लोगों के लिए रेलवे का ये कदम बेहद लाभकारी है. इस पैकेट में 350 ग्राम खाना होगा जिसमें तरह-तरह के व्यंजन शामिल होंगे. दक्षिण से लेकर उत्तर तक के मुसाफिरों के लिए इसमें विशेष खाने का इंतजाम है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">64 स्टेशन से शुरू होगा ट्रायल</h3>
<p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे ने इस स्कीम को शुरू करने के लिए पहले 64 रेलवे स्टेशन चुने हैं. 6 महीनों तक इन स्टेशनों पर ट्रायल के तौर पर यह स्कीम शुरू की जाएगी. फिर बाद में यह स्कीम बाकी स्टेशनों पर भी लागू कर दी जाएगी. इस स्कीम से सबसे ज्यादा फायदा होगा जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को वह बेहद कम दाम में सफर करने के लिए जनरल का टिकट लेते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">अब उनके लिए खाने का इंतजाम भी बेहद कम दाम में हो गया है. रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस नई स्कीम के तहत खाने के जो स्टॉल होंगे. वह जनरल बोगी के सामने होंगे ताकि यात्रियों को ज्यादा चलना न पड़े, उन्हें असुविधा न हो. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़े : <a href="https://www.abplive.com/gk/can-indians-claim-their-ancestral-property-in-pakistan-2561930">बंटवारे के वक्त जिनकी प्रॉपर्टी पाकिस्तान में रह गई थी, क्या अब क्लेम कर सकते हैं?</a></p>