टाटा डिस्काउंट ऑफर! टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज लेना है तो फौरन लपक लीजिए, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

भारत के प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2024 महीने के लिए अपने वाहनों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। टाटा मोटर्स अपनी कई कारों पर अप्रैल 2024 में 1.25 लाख तक की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर डीलरशिप पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किया गया है। इसके अलावा भारी ऑफर पिछले कैलेंडर इयर के बचे हुए स्टॉक को बेचने का एक अच्छा तरीका है। आइए जानते हैं कि कंपनी टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज पर कितने का डिस्काउंट दे रही है।

होंडा लाई अपनी छोटी मोटरसाइकिल, अंधेरे में लाइट पड़ते ही चमकने लगेगी!

अप्रैल 2024 में टाटा मोटर्स की छूट

अप्रैल 2024 महीने के लिए टाटा मोटर्स MY23 और MY24 मॉडलों पर आकर्षक छूट दे रही है। ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक मोटर एरिना से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी के बिक्री पैटर्न के अनुरूप, टाटा के हॉट सेलर पंच पर कोई छूट नहीं है। टाटा के अन्य लोकप्रिय उत्पाद, नेक्सन को केवल एक्सचेंज या स्क्रैपेज छूट मिलती है। इस पर कंज्यूमर बेनिफिट नहीं है।

नेक्सन और टियागो का डिस्काउंट

जहां तक MY24 मॉडल इयर व्हीकल्स का सवाल है, तो अल्ट्रोज, नेक्सन, टियागो और टिगोर पर यह छूट लागू है। MY24 व्हीकल्स पर सबसे ज्यादा छूट टियागो पेट्रोल XT (O), XT और XZ+ ट्रिम्स पर है। नेक्सन (Nexon) पर सबसे कम छूट मिलती है। टाटा नेक्सन पर केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दे रही है।

अल्ट्रोज पर कितना डिस्काउंट?

अल्ट्रोज के पेट्रोल एमटी और डीजल दोनों वैरिएंट पर कुल 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस पर 25,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। अल्ट्रोज सीएनजी और DCA वैरिएंट पर 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर कर रही है।

टियागो और टिगोर पर कितनी छूट?

टियागो सीएनजी (एमटी + एएमटी) पर 15,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। हायर-स्पेक XT (O), XT और XZ+ ट्रिम्स के साथ 35,000 रुपये और अन्य वैरिएंट के साथ 25,000 की छूट मिल रही है। जहां टिगोर का सवाल है, तो इसके सीएनजी वैरिएंट पर 20,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। XZ+ और XM ट्रिम्स पर 30,000 और अन्य वैरिएंट पर 20,000 का फ्लैट डिस्काउंट है। टियागो और टिगोर दोनों पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज डिस्काउंट मिल रहा है।

देश की पहली पसंद बन गई ₹5.54 लाख की ये कार, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *