जोड़ी नंबर-1; टाटा की इन 2 SUV ने किया कमाल, हाथों-हाथ बेच डाली 3.41 लाख से ज्यादा कार, सेफ्टी में भी 5-स्टार

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की कारों का जबरदस्त दबदबा रहा है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में टाटा मोटर्स की पंच (Punch) और नेक्सन (Nexon) ने मिलकर 3,41,000 यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री की है। इस दौरान टाटा नेक्सन ने कुल 1,71,697 यूनिट जबकि टाटा पंच ने 1,69,536 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। आइए जानते हैं नेक्सन और पंच की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

अपना पैसा रखिए तैयार! आने वाले महीनों में होगी किया के 3 नई 7-सीटर की एंट्री

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

टाटा नेक्सन में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कार के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा नेक्सन को सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 15.80 लाख रुपये तक जाती है।

₹5.54 लाख की इस कार को लोगों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

5-स्टार सेफ्टी से लैस है टाटा पंच

दूसरी ओर टाटा पंच में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, कार के केबिन में 7.0-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। टाटा पंच को भी ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी है। टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 10.20 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *