हाइलाइट्स
जेताराम चौधरी की कपंनी देती है सैकडों लोगों को रोजगार.
एएसबी सॉल्यूशन का हेडक्वाटर्र जोधपुर में है.
6 साल में ही कंपनी ने की है खूब तरक्की.
Jeta Ram Success Story : राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले युवा जेताराम चौधरी की कंपनी कंपनी एएसबी सॉल्युशन (ASB Solution) का सालाना टर्नओवर 215 करोड़ रुपये है. एएसबी सॉल्यूशन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार में काम कर रही है. कंपनी के 4000 से अधिक फ्रेंचाइजी काम कर रहे हैं. सालाना करोड़ों रुपये टर्नओवर वाली इस कंपनी के फाउंडर जेताराम न तो आईआईटी या आईआईएम में पढे हैं और न ही वो किसी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म एक गरीब बस कंडक्टर के घर हुआ था. उनके घर की हालत यह थी कि उन्हें कंप्यूटर सीखाने को उनके पिता के पास पैसे तक न थे. लेकिन, जेताराम ने हर मुश्किल को अपने हौसले से मात दे अपनों सपनों का साकार किया है.
आज कई राज्यों में डिजिटल सेवाएं प्रदान कर रही एएसबी सॉल्यूशन के मालिक जेताराम ने पहली बार कंप्यूटर अपने पड़ोसी के घर देखा था. पहली बार कंप्यूटर देखकर जेताराम ने कंप्यूटर की फील्ड में ही कुछ करने की ठानी. लेकिन कंडक्टर बाप के बेटे जेताराम की इस चाहत के आड़े उनके घर के आर्थिक हालात आ गए. उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे जेताराम को कंप्यूटर कोचिंग के लिए जयपुर भेज देते. पैसों की तंगी आड़े आने के बाद भी जेताराम ने हिम्मत नहीं हारी.
कंप्यूटर सेंटर पर किया काम
जेताराम ने ठाना था कि उन्हें हर हाल में कंप्यूटर सीखना है. उन्होंने बाड़मेर में ही एक कंप्यूटर सेंटर पर काम करना शुरू कर दिया. उन्हें वहां कई तरह के काम करने होते थे. वो दुकान का सब काम निपटाते हुए भी कंप्यूटर चलाने का समय निकाल ही लेते. उन्होंने अपने दम पर काफी कुछ सीखा. वहां काम करते हुए उन्हें कई तरह की ऑनलाइन सेवाओं के बारे में पता चला.
साल 2018 में बनाई कंपनी
कंप्यूटर सेंटर संचालन को लगता था कि जेताराम का इरादा शायद कंप्यूटर सेंटर खोलना है. लेकिन, जेताराम कुछ बड़ा करने की सोच रहे थे. कुछ अलग कर गुजरने की चाहत लिए जेताराम ने वो करने की ठानी, जिसके बारे में आम युवा सोच भी नहीं सकता. उन्होंने अपनी एक डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी खोलने का मन बनाया. जुलाई 2018 में उन्होंने एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस नाम की एक कंपनी रजिस्टर कराई. जेताराम चौधरी ने घरवालों से किसी तरह का सहयोग नहीं लिया. बैंक गारंटी समेत अन्य तमाम खर्च का प्रबंध जेताराम ने खुद ही किया.
अब करोड़ों का टर्नओवर
जेताराम ने जब कंपनी बनाई तो उनके दिमाग में आगे बढ़ने का एक पूरा खाका बन चुका था. उन्हें विश्वास था कि वे अपनी मेहनत और हुनर की वजह से कंपनी को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं. ऐसा उन्होंने कर भी दिखाया है. 5 साल में ही एएसबी सॉल्यूशन्स का टर्नओवर अब सालाना 215 करोड़ रुपये हो चुका है. कभी कंप्यूटर सेंटर पर काम करने वाले जेताराम का जोधपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस है और सैकड़ों लोग उनसे जुड़कर कमाई कर रहे हैं.
क्या करती है कपंनी?
जेताराम की कंपनी एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस आधार केवाईसी से रकम निकासी, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, मिनी एटीएम, टिकट बुकिंग, टू व्हीलर इंश्योरेंस, ईमित्र जैसी डिजिटल सेवाएं दे रही है. कंपनी के 4000 से अधिक फ्रेंचाइजी काम कर रहे हैं. एएसबी सॉल्यूशन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों में काम कर रही है.
.
Tags: Business news in hindi, Inspiring story, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 06:45 IST