‘जी नहीं पाऊंगा अगर…’ तेजस्वी प्रकाश संग शादी पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, जुबां पर आई दिल की बात

नई दिल्ली: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ‘बिग बॉस 15’ में मिले थे. वे जल्दी ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. वे तब से एक-दूसरे के साथ हैं और टीवी जगत के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. लोग उनसे अक्सर पूछते हैं कि वे कब शादी कर रहे हैं. एक्टर से ताजा इंटरव्यू में फिर से यह सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि वे क्या तेजस्वी से हाल-फिलहाल में शादी करेंगे.

करण कुंद्रा ने टाइम्स नाउ के सवाल के जवाब में कहा, ‘आप मेरे या तेजू के माता-पिता से बात कर लीजिए. हम ऐसे बात नहीं करते, यह बड़ों की बातें हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब करण से तेजस्वी के साथ उनके मैरिज प्लान के बारे में पूछा गया है. दोनों सितारों ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि सही वक्त आने पर वह शादी कर लेंगे.’

साथ में खुश हैं करण-तेजस्वी
एक्टर ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं कि अगर मैं दबाव ज्यादा लेने लगूंगा, तो मैं बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा. मैं एक कलाकार हूं, जिसे अपनी जिंदगी में महत्वपूर्ण निर्णय करने हैं. मुझे प्रेशर लेने की बजाय कई चीजों पर ध्यान देगा होगा. अगर मैं यह प्रेशर लूंगा, तो मैं अपनी जिंदगी जी नहीं पाऊंगा. मैं इतना जानता हूं कि कब क्या करना है. रिलेशनशिप बदला नहीं है. हम काफी खुश हैं.’ दोनों सितारे अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हैं. पैपराजी उन्हें मुंबई में अक्सर घूमते हुए स्पॉट कर लेते हैं.

तेजस्वी का करण के नाम प्यार भरा पोस्ट
करण और तेजस्वी ने पिछला वैलेंटाइन डे साथ में मनाया था. दोनों वेकेशन पर साथ गए थे. तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर करण के नाम पर प्यार भरा पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी वैलेंटाइन सन्नी. उन सभी को, जिन्हें प्यार मिला और कभी उसे हल्के में नहीं लिया. मैं उम्मीद करती हूं कि आप सबको प्यार महसूस करने का मौका मिलेगा.’

Tags: Karan Kundrra, Tejaswi Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *