जिसका हमें था इंतजार… मुंबई स्क्वॉड से जुड़ा 360 डिग्री प्लेयर, पहली गेंद से लगाता है चौके- छक्के

हाइलाइट्स

लंबे समय से चोट से परेशान था ये क्रिकेटर
मुंबई इंडियंस की बैटिंग को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली. पहली गेंद से चौकों-छक्कों की बौछार करने वाले भारतीय क्रिकेट के मिस्टर 360 डिग्री क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव चोट से उबरकर मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले सूर्या का मुंबई टीम से जुड़ना फ्रेंचाइजी के लिए शुभ समाचार है. सूर्या के स्क्वॉड से जुड़ने से फ्रेंचाइजी ने राहत की सांस ली है. मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सूर्या अपनी फ्रेंचाइजी टीम के साथी खिलाड़ियों को ज्वाइन करने के लिए होटल पहुंच रहे हैं. लंबे समय तक चोट के कारण खेल से दूर रहने वाले सूर्यकुमार ने नेट सत्र में अभ्यास करके साथ बिना किसी परेशानी के बड़े शॉट लगाए. इससे यह उम्मीद जगी कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के आगामी मैच में मैदान में उतर सकते हैं.

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इस सत्र में नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में अपने शुरुआती तीनों मैच हारकर बेहद निराशाजनक शुरू की है. यह 33 साल का आक्रामक बल्लेबाज जनवरी से ही खेल से दूर है. उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया से उबरने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. वह टखने की चोट से भी जूझ रहे थे जो उन्हें पिछले साल के अंत में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान लगी थी.

टी20 वर्ल्ड कप के 10 महारिकॉर्ड… कोहली का पीछा कर रहे रोहित, 8 साल से धोनी का रिकॉर्ड टूटने का कर रहा इंतजार

मेरे सब्र का इम्तिहान मत लो… पीसीबी ने छीन ली कप्तानी… शाहीन अफरीदी ने 7 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, मचा हड़कंप

सूर्या नेट्स में अन्य खिलाड़ियों से एक घंटे पहले पहुंचे थे
सूर्यकुमार वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे. वह दोपहर के सत्र में टीम के अन्य खिलाड़ियों से एक घंटे से अधिक समय पहले पहुंचे थे. उन्होंने नेट सत्र में एक घंटे से अधिक तक बल्लेबाजी अभ्यास की. कुछ दिन पहले उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने की मंजूरी दे दी थी.

सूर्यकुमार ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने थ्रोडाउन विशेषज्ञों और स्पिनर कुमार कार्तिकेय के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के सभी हिस्सों में स्ट्रोक लगाए. उन्होंने गेंद को बिल्कुल वैसे ही मारा जैसा वह चाहते थे. मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार के बाद टीम छोटे ब्रेक के लिए जामनगर गई थी. इस बीच सूर्यकुमार के बगल वाले नेट में दिल्ली कैपिटल्स और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे. मुंबई इंडियंस इस समय 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर है. टीम को एक अदद जीत का इंतजार है.

Tags: IPL, IPL 2024, Mumbai indians, Suryakumar Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *