जल्द आ रहा इस 8-सीटर कार का नया वैरिएंट, इसे घर लाने को लगेगी लंबी लाइन; पैसा जोड़ना अभी से कर दीजिए शुरू

टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों की लोकप्रिय एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के वैरिएंट लिस्ट को अपडेट किया है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को जल्द ही GX (O) वैरिएंट मिलेगा। जापानी ऑटोमेकर ने इस नए ट्रिम की कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि, हमें उम्मीद है कि यह अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च होगी। इस नए वैरिएंट को 7 और 8 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

गायक कैलाश खेर ने ली ₹2.13 लाख की ये धाकड़ बाइक, रॉयल एनफील्ड से है इसका मुकाबला

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अब एक नए GX (O) वैरिएंट में उपलब्ध है, जो GX ट्रिम के ऊपर है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर और एलईडी मिलता है। GX वैरिएंट के ऊपर फॉग लैंप भी मिलता है। इसके अलावा यह 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आ सकता है।

इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन ऑप्शन से लैस है। इसमें एक 2.0-लीटर NA पेट्रोल मोटर और एक 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलता है। अपकमिंग वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स के साथ पुराना पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा। इस इंजन को 172bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है।

ऐसे ग्राहकों को ₹1.72 लाख सस्ते में मिल रही महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, GST में कटौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *