नई दिल्ली. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, पहली पत्नी की प्लेन क्रैश में मौत हुई, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से दूसरी शादी की, फिर कर्ज के जाल में फंसे, पत्नी के दोस्त के साथ मिलकर आईपीएल टीम खरीदी, आज 4000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं और 15000 लोगों को रोजगार दे रहे हैं. कुछ ऐसे ही उतार-चढ़ाव से भरी है बिजेनसमैन और जूही चावला के पति जय मेहता की कहानी. वह बहुत लो प्रोफाइल रहने वाले व्यक्ति हैं. मीडिया के सामने बहुत नहीं आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक मंच पर कर्ज के जाल में फंसने की बात बताई जिसके बाद वह फिर से चर्चा में हैं. आइए आपको विस्तार से जय मेहता के सफर के बारे में बताते हैं.
कारोबार और वैश्विक उपस्थिति
कर्ज के जाल में फंसना और KKR में निवेश
जय ने हाल ही में IMD के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उनके व्यवसाय को एक समय भारी कर्ज ने बुरी तरह झकझोर दिया था. उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो, ज्यादा कर्ज मत लो, क्योंकि हम एक डेब्ट ट्रैप में फंस गए थे और यह हमें लगभग खत्म कर चुका था.” यह वही दौर था जब उन्होंने 2007 में शाहरुख खान और पत्नी जूही चावना के साथ मिलकर ₹630 करोड़ ($75 मिलियन) में कोलकाता नाइट राइडर्स को (KKR) खरीदा. उस समय बहुत से लोगों ने इस फैसले को “पागलपन” बताया लेकिन जय को भरोसा था कि क्रिकेट का यह नया T20 फॉर्मेट अमेरिका के फुटबॉल या यूरोप के सॉकर की तरह भारत में भी धमाल मचाएगा. उन्होंने KKR को “छोटा लेकिन स्मार्ट निवेश” कहा—जो 2024 तक ₹9,100 करोड़ (लगभग $1.1 बिलियन) की वैल्यू तक पहुंच चुका है और तीन बार IPL खिताब भी जीत चुका है.
KKR और खेल में रुचि
Jay Mehta की KKR में भागीदारी अब सिर्फ बिजनेस नहीं, एक सफल रणनीतिक निवेश की मिसाल बन चुकी है. इसके अलावा वे मुंबई के रेस्तरां बिजनेस—जैसे Gustoso (इटैलियन) और Rue du Liban (मिडल ईस्टर्न)—में भी निवेशक हैं.
निजी जीवन
सार्वजनिक छवि और परिवार
जय मेहता को अक्सर जूही अपना सबसे करीबी दोस्त बताती हैं. 2022 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जय के लिए लिखा था कि वह उन्हें मुश्किल समय में सही दिशा दिखाते हैं और उनका सबसे मजबूत सहारा हैं. जूही ने यह भी बताया है कि जय उन्हें रोज लेटर, फूल और तोहफे भेजते थे, जिससे उनका दिल पिघल गया. जय मेहता की कहानी एक ऐसे कारोबारी की है जिसने निजी दुखों, आर्थिक संकट और कर्ज जैसी चुनौतियों के बावजूद एक संतुलित, शांत लेकिन मजबूत जीवन जिया.
.