जब बॉक्स ऑफिस पर पिटी फिल्म, तो 1 झटके में टूट गया था सपना, 900 करोड़ी मूवी की हीरोइन ने बयां किया अपना दर्द

नई दिल्ली. रणबीर कपूर की पिछले साल 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ काफी चर्चा में रही. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ की कमाई के साथ बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. वहीं, दूसरी ओर तृप्ति डिमरी की किस्मत भी चमक उठी. उन्होंने ‘एनिमल’ में जोया का किरदार निभाकर जमकर वाहवाही लूटी. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनकी पिछली फिल्म ‘लैला मजनू’ नहीं चली थी, तो उनका दिल बुरी तरह टूट गया था.

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘लैला मजनू’ में तृप्ति डिमरी के साथ अविनाश तिवारी ने काम किया था. हालांकि, ये मूवी कमाई करने के मालमे में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी. ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान तृप्ति डिमरी ने बताया कि जब ‘लैला मजनू’ में रिलीज होने वाली थी तो उस वक्त वह पाली मार्केट में सब्जियां खरीद रही थीं. उन्होंने बताया कि वह किराए के अपार्टमेंट में रहती हैं और अपना ज्यादातर काम खुद ही करती हैं.

एक झटके में टूट गया था तृप्ति डिमरी का सपना
तृप्ति डिमरी ने आगे कहा कि उस वक्त वह सोच रही थी कि ‘लैला मजनू’ की रिलीज के बाद घर से नहीं निकल पाना मुश्किल होगा, क्योंकि लोग उन्हें पहचानने लगेंगे. वह फेमस हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब ‘लैला मजनू’ रिलीज हुई, तो उसे देखने के लिए बहुत कम लोग थिएटर पहुंचे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चली थी तो तृप्ति डिमरी का दिल टूट गया था.

थिएटर से ओटीटी पर किया स्विच
एक्ट्रेस ने बताया ‘लैला मजनू’ के फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन वे सभी एक्साइटेड करने वाली नहीं थीं. इसके बाद तृप्ति ने चुपचाप में अपने क्राफ्ट पर काम करना शुरू कर दिया और कई वर्कशॉप्स अटेंड किए. इसके बाद उन्होंने ‘बुलबुल’ फिल्म में काम किया. तृप्ति ने बताया कि बहुत लोगों ने थिएटर से ओटीटी पर स्विच करने के उनके फैसले पर सवाल उठाया था, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने उस समय भारत से सिर्फ 8 फिल्में रिलीज की थीं.

‘बुलबुल’ फिल्म ने बदल दी जिंदगी
तृप्ति डिमरी ने बताया, ‘मैंने कहा कि चाहे जो भी हो, लेकिन ये फिल्म जरूर करूंगी. मुझे कहानी बहुत पसंद है. मुझे किरदार बहुत पसंद है. चाहे कुछ भी हो जाए. यह फ्लॉप हो सकती है. अच्छी चल सकती है. मैं उन सब चीजों के बारे में नहीं सोच रही हूं. मैं बस इसका अनुभव करना चाहती हूं और यही वो फिल्म थी, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी थी.’

Tags: Bollywood film, Entertainment news., Ranbir kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *