नई दिल्ली एक्ट्रेस सोनल चौहान बीते काफी समय से पर्दे से दूर हैं. सोनल चौहान ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास रफ्तार नहीं पकड़ पाया. अब ये एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो से पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. सोनल चौहान का अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘जहर मोहब्बत’ जल्द ही आने वाला है. इस म्यूजिक वीडियो में वह एक्टर ताहा शाह संग रोमांस करते नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के बारे में बात की है.
‘जहर मोहब्बत’ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस सोनल चौहान कहती हैं कि इस म्यूजिक वीडियो में उनका किरदार दबी हुई भावनाओं और गहरे प्रेम को दर्शाता है. गाने में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए सोनल ने कहा, ‘ ‘जहर मोहब्बत’ में मेरा किरदार दबी हुई भावना और गहरे प्रेम के बारे में है. मैं एक ऐसे जटिल किरदार को निभा रही हूं जो एक भावुक रिश्ते के उतार-चढ़ाव में गहराई से उलझा हुआ है.’
वह आगे कहती हैं, ‘इस पूरे गाने में आप मेरे किरदार को प्यार की मुश्किलों से गुजरते हुए इसके आकर्षण से निपटते हुए और इसके जबरदस्त प्रभाव से संघर्ष करते हुए देखेंगे’. एक्ट्रेस के मुताबिक म्यूजिक वीडियो में उनका किरदार प्यार की मुश्किलों को दर्शाता है और साथ ही उसके साथ आने वाली ताकत और कमजोरी को भी बखूबी दिखाता है’.
गाने के बारे में बात करते हुए ताहा शाह कहते हैं, ‘कहानी में, मेरा किरदार एक खानाबदोश, सौदागर है, जो सामान खरीदने और बेचने के लिए यात्रा करता है. एक ट्राइब से गुजरते समय उसकी मुलाकात एक आदिवासी लड़की से होती है और उनके बीच प्यार की चिंगारी भड़क उठती है. हालांकि, वह जानता है कि उसे अपने लिए एक अच्छी जिंदगी बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा’.
इस गाने को आवाज ‘तितलियां’ फेम अफसाना खान द्वारा दिया गया है और ये म्यूजिक वीडियो 1 फरवरी को रिलीज होगा.
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Sonal Chauhan
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:32 IST