<p style="text-align: justify;">आज के समय में किसी की इलेक्ट्रिक उपकरण को चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है. ऐसे में बिजली का बिल खूब आता है. इसीलिए अब लोग बिजली के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. उनमें एक तरीका छत पर सोलर सिस्टम लगवाने का भी है. लेकिन छत पर सोलर सिस्टम लगवाने से बिजली का बिल कितना काम होता है यह पता है आपको. आइए जानते हैं इस खबर में. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>काफी कम हो सकता है बिजली बिल</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आपका सामान्य तौर पर बिजली बिल हर महीने 4 हजार से 5 हजार आ रहा है. तो यह बेहद कम हो सकता है. यानी अगर बात करें तो यह घटकर 240 रूपये के करीब हो सकता है. बताते हैं कैसे. इसके लिए आपको अपने घर में 3Kw रूफ टाॅप सोलर सिस्टम लगवाना होगा. इस सोलर सिस्टम को लगवाने की कीमत 72 हजार रूपये के करीब होती है. जिसकी मियाद 25 साल होती है. यानी अगर आपने घर की छत पर यह सोलर सिसटम इंस्टाॅल करवा लिया तो फिर हर आपका महीने का खर्चा 240 रूपये के करीब हो जाएगा. दिन के हिसाब से बात करें तो प्रतिदिन आपका बिजली खर्चा 8 रूपये का हो जाएगा. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस योजना के तहत लगवाएं सोसल सिस्टम</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने साल 2014 में लोगों के लिए नेशनल रूफटॉप स्कीम नाम से एक योजना चलाई है. जिसके तहत घर की छतों पर सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं. अब इसके लिए प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने खुद 22 जनवरी को अयोध्या से नई सूर्योदय योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घरों में सरकार सोलर सिस्टम लगवा रही है. इसके लिए सरकार ने फिलहाल एक करोड़ घरों का लक्ष्य रखा है. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/utility-news/pm-vishwakarma-yojana-under-this-scheme-you-get-rs-500-every-day-know-who-can-apply-eligibility-2594674">केंद्र सरकार की इस योजना के तहत हर दिन मिलते हैं 500 रुपये, जानें कौन कर सकता है आवेदन</a></p>
<p class="article-pg-title"><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/utility-news/aadhaar-card-online-pvc-format-plastic-card-process-how-to-order-and-fees-uidai-rules-2594503">PVC Aadhaar Card: फटा पुराना आधार कार्ड लेकर घूम रहें तो आज ही करें ये काम, घर बनकर आएगा PVC कार्ड</a></p>