<p>हाइपरपिगमेंटेशन एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है, जिससे छुटकारा पाने के लिए हम महंगे से महंगे ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते. हालांकि, रिजल्ट के नाम पर अक्सर यही देखने को मिलता है कि जबतक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तबतक असर दिखता है और उसके बाद फिर से काली छाइयां चेहरे को घेर लेती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और अब आप निराश होकर सबकुछ छोड़ चुके हैं, तो अब एक बार मुलेठी को आजमा कर देखें. मुलेठी एक नेचुरल हर्ब है, जिसके अंदर कई चमत्कारी गुण है. गले की खराश से लेकर त्वचा की रंगत तक यह सबकुछ सुधार सकता है. आइये जानते हैं मुलेठी को स्किन ट्रीटमेंट कैसे इस्तेमाल करें.</p>
<h2>त्वचा की देखभाल के लिए मुलेठी का इस्तेमाल कैसे करें?</h2>
<p><strong>मुलेठी फेस मास्क</strong></p>
<p>आप गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए मुलेठी पाउडर को शहद या दही के साथ मिलाकर एक DIY फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. साफ त्वचा पर मास्क लगाएं और गुनगुने पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. अपने रंग को चमकदार और समान बनाने के लिए इस मास्क का प्रयोग सप्ताह में एक या दो बार करें।</p>
<p><strong>मुलेठी इन्फ्यूज्ड टोनर</strong></p>
<p>एक शक्तिशाली मुलेठी-युक्त टोनर बनाने के लिए, आपको मुलेठी की जड़ को गर्म पानी में उबालना होगा. इसके बाद चेहरा साफ करके टोन और संतुलित करने के लिए कॉटन पैड का इस्तेमाल करके टोनर लगाएं. इस टोनर के नियमित इस्तेमाल से समय के साथ काले धब्बे और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिल सकती है.</p>
<p><strong>मुलेठी सीरम</strong></p>
<p>आपको मुलेठी एक्स्ट्रैक्ट्स वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे अपनी डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें. मुलेठी से तैयार किए गए सीरम या स्पॉट करेक्टर पिगमेंटेशन और काले धब्बों के विशेष रूप से टारगेट करके ठीक कर सकते हैं. इसके लगातार इस्तेमाल से आपको स्किन टोन में काफी फर्क नजर आएगा.</p>
<p><strong>मुलेठी तेल मालिश</strong></p>
<p>एक एसेंशियल फेस ऑयल तैयार करने के लिए मुलेठी पाउडर को किसी अन्य फेस ऑयल, जैसे नारियल या बादाम तेल के साथ मिलाएं. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने और मुलेठी के त्वचा-चमकदार गुणों के अवशोषण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. इस तेल से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें.</p>