हाइलाइट्स
निशा मधुलिका, यूट्यूब पर अपने कुकिंग वीडियो के लिए काफी मशहूर हुईं.
यूट्यूब पर उन्होंने कुकिंग के 2200 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं.
निशा मधुलिका ने टीचिंग छोड़कर कुकिंग की राह पकड़ी थी.
Success Story: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पिछले कुछ वर्षों में लाखों लोगों के लिए कमाई का एक बड़ा जरिया बन गए हैं, खासकर YouTube पर एक्टिव यूट्यूबर्स अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अपने वीडियो से हंसाने, घूमाने, सिखाने और तमाम तरह के नॉलेज देने वाले वीडियो से दुनियाभर में यूट्यूबर्स पैसा और शोहरत दोनों कमा रहे हैं. खास बात है कि इन यूट्यूबर्स में बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग तक शामिल हैं. हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं खाना पकाने के हुनर से ट्यूब पर अपनी पहचान बनाई.
हम बात कर रहे हैं निशा मधुलिका की, जिनके कुकिंग से जुड़े वीडियो आपने यूट्यूब पर काफी देखे होंगे. यूट्यूब पर 14 मिलियन यानी 1 करोड़ 40 लाख से अधिक के साथ, निशा मधुलिका एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं उन्होंने यह मुकाम कैसे हासिल किया?
2011 में शुरू किया यूट्यूब चैनल
यूट्यूब पर एक शेफ के तौर पर लोकप्रिय होने से पहले निशा मधुलिका ने एक ट्रेनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. 2007 में, 54 साल की निशा मधुलिका ने अपनी खुद की वेबसाइट लॉन्च की. इसके बाद 2011 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसके चलते वे देश के घर-घर तक पहुंच गईं.
सब्जी से लेकर लजीज व्यंजन बनाने को लेकर निशा मधुलिका काफी प्रसिद्ध हुईं. उनके चैनल पर कुकिंग के 2200 से अधिक वीडियो अपलोड किए गए हैं. वह इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध रसोइयों में से एक है.
टीचिंग छोड़ कुकिंग से कमाया नाम
निशा मधुलिका, पहले ट्यूशन के माध्यम से गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं, लेकिन एक रेसिपी ब्लॉग देखने के बाद उन्हें कुकिंग के प्रति लगाव हुआ. इसके बाद टीचिंग छोड़कर कुकिंग की राह पकड़ ली और अपना ब्लॉग शुरू किया. यह उनके कुकिंग करियर का पहला कदम था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यूट्यूब पर अपने कुकिंग करियर की बदौलत निशा मधुलिका ने अपार शोहरत और पैसा कमाया है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये है. निशा मधुलिका की कहानी कई लोगों को प्रेरित करती है जो यह दिखाकर बड़े सपने देखने की हिम्मत करते हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Success Story, Womens Success Story, Youtube
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 06:29 IST