‘चढ़ती जवानी’ फेम एक्ट्रेस का खुलासा, 1976 की मूवी के गाने की शूटिंग से पहले पी ली थी भांग, फिर ऐसा हुआ था हाल

01

अपने शानदार करियर के दौरान, अरुणा ईरानी, ‘मेरे बेरी के बेर मत तोड़ो’, ‘चढ़ती जवानी’, ‘नैनों की खिचड़ी’, और ‘ये मेरा जादू’ जैसे गानों में अभिनय किया, उन्हें उनके अभिनय के अलावा स्क्रीन पर डांस में धमाल मचाने के लिए जाना जाता था. फिल्म चरस ( CHARAS movie 1976) के अपने गाने ‘ये धुआं मेहरबान चरस का नहीं है’ के बारे में एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए अरुणा ने कहा कि गलती से भांग पीने से उन्हें गाने में मतवाली चाल और भाव लाने में मदद मिली थी. ये बातें अरुणा ईरानी ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में बयां की हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *