दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD भारत में 5 मार्च को अपना तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। ग्राहकों को अपकमिंग BYD सील EV का बेसब्री से इंतजार है। बता दें की अपकमिंग कार को 1 साल पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 82.5kWh की बैटरी के साथ आएगी जो सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर रेंज देने का दावा करती है। कार की बैटरी 230bhp की अधिकतम पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कहा जा रहा है कि 5.9 सेकंड में कार 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ सकती है। आइए जानते हैं अपकमिंग कार के बारे में विस्तार से।
37 मिनट में हो जाएगी 80 पर्सेंट तक चार्ज
अपकमिंग कार की बैटरी BYD की पेटेंट ब्लेड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस वजह से कार 150kW चार्जर से 37 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। जबकि 11kW चार्जर का यूज करने पर इसे 100 पर्सेंट चार्ज होने में 8.6 घंटे लग जाते हैं। अपकमिंग कार में ग्राहकों को ऑल–ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर का हैंडल, 4 बूमरैंग साइज की एलईडी डे–टाइम रनिंग लाइट, स्प्लिट हैंडलैंप डिजाइन और रियर में एक पूरी चौड़ाई वाली एलइडी लाइट बार मिल सकता है।
स्विफ्ट और पंच को परेशान करने वाली इस कार में मिलेगा अब ये नया कलर
इतनी हो सकती है कार की कीमत
कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 15.6 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड–अप डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार के इंटीरियर में हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलने की उम्मीद है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार की अनुमानित एक्स–शोरूम कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है। भारत में कार का मुकाबला हुंडई Ioniq 5 से होने की उम्मीद है जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपये है।