चंद घंटों का इंतजार, कल लॉन्च होगी आपके सपनों की EV; दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचती है कंपनी

भारतीय ग्राहकों के बीच पिछले कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में बढ़ोतरी देखी जा रही है। घरेलू मार्केट में टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पूरी तरह से दबदबा है। अकेले टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 75 पर्सेंट से अधिक कार बिकती है। इसे देखते हुए हाल में ही टेस्ला को पछाड़कर दुनिया की सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने वाली चीनी कंपनी BYD भारत में अपनी तीसरी कार को लॉन्च करने जा रही है। कल यानी 5 मार्च को कंपनी अपनी मोस्ट–अवेटेड BYD Seal EV को भारत में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं अपकमिंग BYD इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से।

सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर दौड़ेगी कार

बता दें कि चीनी कंपनी ने अपनी अपकमिंग BYD सील इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग फरवरी महीने में ही शुरू कर दी है। इसके अलावा, कंपनी भारत में e6 MPV और Atto3 क्रॉसओवर SUV की बिक्री करती है। अपकमिंग कार में ग्राहकों को 82.5kWh का बैट्री पैक मिल सकता है जो सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। कार का इंजन 230bhp की अधिकतम पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।

बड़ी टचस्क्रीन से लैस होगी कार की केबिन

अपकमिंग BYD इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर में क्रिस्टल एलईडी हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल और पूरी चौड़ाई वाली एलईडी टेललाइट लगी हुई होगी। जबकि कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा। बता दें कि अपकमिंग कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, कार में डुअल फ्रंट एयरबैग भी दिया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *