घर बैठ-बैठे या चलते-फिरते देख लो MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के अंदर-बाहर के 10 फोटोज, ताकि खरीदना आसान हो जाए

एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी फ्लैगशिप SUV हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.24 लाख रुपए है। यह वैरिएंट SUV के शार्प प्रो ट्रिम पर बेस्ड है। कंपनी ने इसे 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद पाएंगे। ब्लैकस्टॉर्म में एक्सटीरियर और इंटीरियर की थीम पूरी तरह ब्लैक मिलती है। आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको घर बैठे-बैठे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के फोटोज के साथ इसके सभी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। ताकि आपके लिए ये डील आसान हो जाए।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को स्पोर्टी लुक देने के लिए जगह-जगह रेड कलर थीम के साथ हाइलाइट्स किया गया हैं। कंपनी ने SUV में क्रोम हाइलाइट्स को कम कर दिया है। इसके बजाय SUV में डार्क क्रोम अर्गिल-इंस्पायर डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेटों पर डार्क क्रोम इन्सर्ट, डार्क क्रोम टेलगेट और क्लैडिंग में डार्क क्रोम फिनिश के साथ डार्क क्रोम ब्रांड लोगो मिलता है।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

इसकी हेडलाइट यूनिट में ब्लैक बेजेल्स दिए हैं। इसमें चमकदार ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स दी है। हेडलाइट केसिंग और ORVM को रेड कलर का एक्सेंट मिलता है। वहीं, एलॉय व्हील पर रेड ब्रेक कैलिपर लगाया है। इन सभी के साथ इस कार की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इसके डायमेंशन में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए गए हैं।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

अब बात करें हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के इंटीरियर को तो इसके अंदर ब्लैक थीम मिलती है। इसके इंटीरियर में गन मेटल एक्सेंट मिलता है। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में गन मेटल ग्रे ट्रीटमेंट, नई ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट हेडरेस्ट पर ब्लैकस्टॉर्म उभरा हुआ और गन मेटल फिनिश के साथ लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

इसमें 7.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, सीट वेंटिलेशन, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे अन्य फीचर्स भी दिए हैं। इन सभी के साथ ये SUV अंदर से बेहद प्रीमियम नजर आती है। बात करें सेफ्टी को तो हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ऑटो टर्न इंडिकेटर के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसके अलावा भी ये सभी जरूरी फीचर्स के साथ लैस है।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें रेगुलर हेक्टर की तरह इंजन ऑप्शन मिलेंगे। यानी इस SUV में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल ऑप्शन मिलेंगे। पेट्रोल वैरिएंट 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। ये इंजन 142 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं, डीजल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये 170 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

अब बात करें इसकी कीमत की, तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.24 लाख रुपए है। वहीं, हेक्टर SUV के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है। हेक्टर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत टॉप-एंड सेवी प्रो वैरिएंट के लिए 22.15 लाख तक जाती है।

MG Hector Blackstorm Photo Gallery

एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला टाटा हैरियर डार्क और महिंद्रा XUV700 नेपोली ब्लैक से होगा। इसके साथ ये कई लग्जरी 5, 6 और 7 सीटर मॉडल को भी टक्कर देगी।

MG Hector Blackstorm Photo GalleryMG Hector Blackstorm Photo Gallery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *