घर को खुशबूदार बनाने के लिए जलाते हैं वैक्स मेल्ट्स? हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Last Updated:

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स से निकलने वाले रसायन ओजोन के संपर्क में आकर हानिकारक कण बना सकते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

घर को खुशबूदार बनाने के लिए जलाते हैं वैक्स मेल्ट्स? हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक

खुशबू वाले वैक्स खतरनाक होते हैं.

हाइलाइट्स

  • वैज्ञानिकों ने खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स को हानिकारक बताया.
  • वैक्स मेल्ट्स से निकलने वाले रसायन ओजोन से मिलकर हानिकारक कण बनाते हैं.
  • बिना खुशबू वाले वैक्स मेल्ट्स का उपयोग सुरक्षित है.

नई दिल्ली. कई लोग अपने घर में पॉजिटीव वाइब्स लाने के लिए खूशबू वाले वैक्स का यूज करते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक है. हाल ही में इसपर एक चौंकाने वाली रिसर्च भी सामने आई है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स से निकलने वाले सुगंधित रसायन घर के अंदर मौजूद ओजोन के संपर्क में आकर हानिकारक कण बना सकते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. पहले यह माना जाता था कि वैक्स मेल्ट्स जलने वाली मोमबत्तियों की तुलना में सुरक्षित होते हैं, लेकिन एक नए शोध में पाया गया कि वे हवा में ज्यादा मात्रा में सुगंधित यौगिक छोड़ते हैं. जब वैक्स मेल्ट को गर्म किया जाता है, तो इसकी सतह फैलती है और अधिक खुशबू निकलती है, जिससे हानिकारक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक (VOC) उत्पन्न होते हैं.

अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह रिसर्च की है, जिसमें 15 तरह के वैक्स मेल्ट्स को एक मॉडल हाउस में दो घंटे तक गर्म किया गया. शोध के दौरान पाया गया कि हवा में 1 से 100 नैनोमीटर के छोटे कण मौजूद थे, जो जलने वाली मोमबत्तियों के कारण खतरनाक बन गए थे. ये सूक्ष्म कण इतने छोटे होते हैं कि वे सांस के जरिए शरीर में पहुंचकर स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं. शोध में यह भी सामने आया कि खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स में मौजूद “टरपीन” नामक तत्व ओजोन के संपर्क में आकर चिपचिपे यौगिक बनाते हैं, जो हवा में मिलकर नैनोकणों में बदल जाते हैं. वहीं, बिना खुशबू वाले वैक्स मेल्ट्स से ऐसा कोई प्रभाव नहीं देखा गया, इसलिए बिना खुशबू वाले वैक्स मेल्ट्स का यूज किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि वैक्स मेल्ट्स से निकलने वाले इन कणों का स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है, इसे समझने के लिए और अधिक शोध की जरूरत है.

खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स छोटे, मोम से बने ठोस टुकड़े होते हैं, जो पिघलने पर घर में सुगंध फैलाते हैं. इन्हें जलाने की जरूरत नहीं होती, बल्कि इन्हें वैक्स वार्मर (Wax Warmer) या इलेक्ट्रिक हीटर पर रखकर गर्म किया जाता है, जिससे मोम धीरे-धीरे पिघलकर खुशबू छोड़ता है. आप इसे घर पर भी मोम, खुशबूदार तेल और मोल्ड्स का उपयोग करके अपने मनपसंद सुगंध वाले वैक्स मेल्ट बना सकते हैं.

homelifestyle

घर को खुशबूदार बनाने के लिए जलाते हैं वैक्स मेल्ट्स? हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *